दाउद के पैर काटे जाने की खबर पर शकील, भाई बिल्कुल फिट है

दाउद के पैर काटे जाने की खबर पर शकील, भाई बिल्कुल फिट है
Share:

इस्लामाबाद : कुछ ही दिनों पहले वर्षो बाद मुंबई हमले के दोषी दाउद इब्राहिम की तस्वीर सामने आई और अब खबर है कि दाउद को गैंग्रीन हो गया है, जिसके कारण उसके पैर को काटना पड़ सकता है। इंटेलीजेंस की इन खबरों का खंडन दाउद के सहयोगी छोटा शकील ने किया है।

शकील का कहना है कि भाई बिल्कुल फिट है। सोमवार को ही खबर आई थी कि कि दाउद को गैंग्रीन है, जिसके कारण मरीज का पैर काटना पड़ता है। शकील ने खबर को गदलत बताते हुए कहा कि आपकी एजेंसी के पास बिल्कुल गलत खबर है। यह केवल अफवाह है।

भाई बिल्कुल फिट है। सेहतमंद है। दाउद का इलाज लियाकत नेशनल अस्पताल व कबाइंड मिलिट्री हॉस्पिटल के डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा है। गैंग्रीन पैर में खून की आवाजाही रुकने और हाइ ब्लड प्रेशर व हाइ ब्लड शुगर के कारण होता है।

दाउद कराची स्थित अपने घर से ही अपने दुनिया भर के कारोबार को हैंडल करता है। कई दिनों से वो हीरे के बिजनेस के सेट अप में बिजी है। दाऊद के व्हाइट हाउस, क्लिंफटन हाउस नंबर 37, डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी वाले तीनों घरों और नूराबाद इलाके के बंगले को बहुत सुरक्षित माना जाता है।

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -