PBL: अवध वॉरियर्स को चेन्नई सुपरस्टार्स ने 4-3 से हराया, हासिल की तीसरी जीत
PBL: अवध वॉरियर्स को चेन्नई सुपरस्टार्स ने 4-3 से हराया, हासिल की तीसरी जीत
Share:

चेन्नई सुपरस्टार्स ने अवध वॉरियर्स को 4-3 से हराकर प्रीमियर बैडमिंटन लीग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है.मुकाबले का निर्णय मिश्रित युगल में हुआ जब चेन्नई के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और उनकी जोड़ीदार जेसिका पुग ने अवध की क्रिस्टिना पेडरसेन और को संग ह्यून को 15-11, 13-15, 15-14 से हराया है.इससे पहले दुनिया के 32वें नंबर के लक्ष्य सेन ने शुभंकर डे को 15-7, 15-8 से हराया.पूर्व एशियाई जूनियर चैंपियन की यह पांच मैचों में उनकी चौथी जीत रही.उसके बाद चेन्नई के सुगियार्तो ने ट्रंप मैच में वोंग विंग की विन्सेंट को 15-10, 15-14 से हराकर लगातार चौथी जीत हासिल की.

उसके बाद अवध ने महिला एकल और पुरुष युगल में जीत हासिल की है.बेईवान जांग ने चेन्नई की गायत्री गोपीचंद को 15-10, 15-5 से मात दी.युगल में संग ह्यून और इवान सोजोनोव ने ट्रंप मैच में ध्रुव कपिला और सात्विक साईराज को 12-15, 15-11, 15-10 से शिकस्त दी.मिशेल ली ने रितुपर्णा दास की मुश्किल चुनौती से पार पाते हुए नॉर्थ ईस्ट वॉरियर्स को पुणे सेवेन एसेस के खिलाफ 5-0 की जीत के साथ टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाया.वॉरियर्स की यह पांच मैचों में तीसरी जीत है.पुणे की टीम का तीन मैचों से चला आ रहा जीत का सिलसिला टूट गया.

मिशेल ने ट्रंप मुकाबले में दास को 15-8, 13-15, 15-13 से, ली योंग डाई व किम हा ना ने पुणे के क्रिस एडकाक व गैब्रिएला एडकाक (ट्रंप मैच) को 15-6, 15-8 से, तानोंगसाक सैंसोमबूंसुक ने काजुमासा साकाई को 15-13, 15-14 से, ली चेउक यियू ने लोह केयान यूव को 15-12, 15-8 से पराजित किया.पुणे ने पुरुष युगल में सांत्वना जीत हासिल की.

पहलवान रविंदर पर लगा प्रतिबंधित दवाई के सेवन का आरोप, चार साल तक नहीं ले पाएंगे भाग

Ind Vs NZ: टॉस जीतकर भारत ने चुनी बैटिंग, विराट कोहली हुए बाहर, रोहित शर्मा की वापसी

सहवाग ने विराट पर साधा निशाना, उठाए धोनी की कप्तानी पर सवाल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -