चेन्नई में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे के लिए उच्च स्तरीय टीम गठित
चेन्नई में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे के लिए उच्च स्तरीय टीम गठित
Share:

नई दिल्ली: केंद्र की सरकार ने तमिलनाडु में हुई जबरदस्त बारिश के बाद उत्पन्न बाढ़ के हालातो पर आकलन के लिए एक उच्च स्तरीय अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय टीम को प्रतिनियुक्त किया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सरकार ने इसके लिए गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव श्री टी वी एस एन प्रसाद की अगुआई में यह जांच टीम गठित की है.

इस बाबत सरकार ने राज्य में राहत कार्य के लिए 939 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है. इस जाँच टीम में राजधानी दिल्ली के कृषि, वित्त, ग्रामीण विकास, पेयजल और विद्युत मंत्रालयों के प्रतिनिधि भी सम्मिलित किये गए है, इस टीम में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग और स्वास्थ्य मंत्रालय चेन्नई के लोग व बंगलुरू से केंद्रीय जल आयोग एवं जल संसाधन मंत्रालय के प्रतिनिधि शामिल होंगे. जो की तमिलनाडु में तेज़ बारिश के बाद बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में हालात के आकलन का जायजा करेंगे.

यह गठन प्रदेश सरकार के मोदी को किये गए अनुरोध के बाद किया गया. गौरतलब है की भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 नवम्बर, 2015 को प्रदेश में बाढ़ के गंभीर हालात से निपटने के लिए 939.63 करोड़ की वित्तीय मदद का निर्देश जारी किया था.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -