Char Dham Yatra: खुल गए बद्रीनाथ के कपाट, भारी बर्फ़बारी के बीच श्रद्धालुओं ने खूब लगाए जयकारे, Video
Char Dham Yatra: खुल गए बद्रीनाथ के कपाट, भारी बर्फ़बारी के बीच श्रद्धालुओं ने खूब लगाए जयकारे, Video
Share:

देहरादून: केदारनाथ के बाद अब भगवान बद्रीनाथ धाम के कपाट भी श्रद्धालुओं के लिए खुल चुके हैं. कपाट खुलने से पहले ही बद्रीनाथ में जमकर बर्फबारी हो रही है, किन्तु इसके बावजूद भी श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर है और वे वहां जयकारे लगाने के साथ झूमते हुए दिखाई दिए. प्रति वर्ष की तरह इस साल भी पहली पूजा और आरती देश के पीएम नरेंद्र मोदी के नाम से हुई. ITBP के बैंड और गढ़वाल स्काउट्स भी इस अवसर पर प्रस्तुति दी. कपाट खुलने से पहले ही शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद मंदिर पहुंच चुके थे. मंदिर को 15 टन से ज्यादा फूलों से सजाया गया है. 

 

बता दें कि, धार्मिक मान्यता के अनुसार, भगवान विष्णु जहां12 महीने विराजमान होते हैं, उस सृष्टि के आठवें बैकुंठ धाम को बद्रीनाथ के नाम से जाना जाता है. मान्यता है कि भगवान विष्णु यहां 6 माह विश्राम करते हैं और 6 माह श्रद्धालुओं को दर्शन देते हैं. वहीं, एक अन्य मान्यता यह भी है कि साल के 6 माह मनुष्य भगवान विष्णु की पूजा करते हैं, तो शेष 6 माह यहां देवता भगवान विष्णु की पूजा करते हैं, जिसमें मुख्य पुजारी खुद देवर्षि नारद होते हैं. 

 

उल्लेखनीय है कि, बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही उत्तराखंड में चार धाम की यात्रा का श्री गणेश हो गया है. इस दिन का चयन टिहरी नरेश करते हैं, जो कि एक पुरानी परंपरा रही है. पूर्व धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल के अनुसार, जिस तारीख से वैशाख आरम्भ हो, उसी तिथि से बद्रीनाथ धाम के कपाट खोले जाते हैं और परंपरा के मुताबिक, नरेंद्र नगर के टिहरी नरेश की तारीख निर्धारित करते हैं. परंपराओं के मुताबिक, यहां 6 माह मनुष्य और 6 माह देवता भगवान विष्णु की आराधना करते हैं.

प्रकाश सिंह बादल को आखिरी सलामी देने चंडीगढ़ पहुंचे PM मोदी, दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब

प्रकाश सिंह बादल के निधन पर 2 दिनों के राष्ट्रीय शोक के बाद अब सरकार ने किया ये ऐलान

प्रकाश सिंह बादल के निधन पर केंद्र सरकार ने किया 2 दिनों के राष्ट्रीय शोक का ऐलान

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -