आज इस तरह करें माँ स्कंदमाता की पूजा और यह लगाए भोग
आज इस तरह करें माँ स्कंदमाता की पूजा और यह लगाए भोग
Share:

आप सभी को बता दें कि आज मां का 5वां स्वरूप है स्कंदमाता जिनकी पूजा होनी है. ऐसे में नवरात्रि के पांचवें दिन मां स्कंदमाता की पूजा अर्चना करते हैं और स्कंदमाता को सृष्टि की पहली प्रसूता स्त्री मानते हैं. कहते हैं भगवान स्कंद कुमार कार्तिकेय की माता होने के कारण इन्हें स्कंदमाता के नाम से जाना जाता है और उसके अलावा ये शक्ति की भी दाता हैं. आप सभी को बता दें कि सफलता के लिए शक्ति का संचय और सृजन की क्षमता दोनों का होना जरूरी है और  माता का ये रूप यही सिखाता है और प्रदान भी करता है.

जानिए मां का स्वरूप - कहते हैं स्कंदमाता शेर पर सवार रहती हैं और उनकी चार भुजाएं हैं. वहीं इनकी दाईं तरफ की ऊपर वाली भुजा से स्कंद को गोद में पकड़े हुए हैं और उसके नीचे वाली भुजा में कमल का पुष्प है.

मंत्र: सिंहासनागता नित्यं पद्माश्रितकरद्वया शुभदास्तु सदा देवी स्कन्दमाता यशस्विनी।।

चढ़ावा - कहा जाता है मां को केले का भोग अति प्रिय है और इन्हें केसर डालकर खीर का प्रसाद भी चढ़ाना भी लाभ देता है.

पूजा - मां के श्रृंगार के लिए खूबसूरत रंगों का इस्तेमाल करते हैं और स्कंदमाता और भगवान कार्तिकेय की पूजा विनम्रता के साथ करनी चाहिए. इसी के साथ इनकी पूजा में कुमकुम, अक्षत से पूजा करें और चंदन लगाएं. इसी के साथ तुलसी माता के सामने दीपक जलाएं और आज पीले रंग के कपड़़ें पहनें.

नवरात्रि में जरूर पढ़े अष्टोत्तरशतनामावली, मिलेगा 100 जन्मों का लाभ

आज है विनायकी चतुर्थी, हर समस्या के समाधान के लिए करें यह उपाय

आज है विनायकी चतुर्थी, इस विधि से करें गणेश भगवान की पूजा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -