आ गई आतंकियों की शामत... , 'टारगेट किलिंग' पर केंद्र सरकार ने उठाया बड़ा कदम
आ गई आतंकियों की शामत... , 'टारगेट किलिंग' पर केंद्र सरकार ने उठाया बड़ा कदम
Share:

श्रीनगर: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में आतंकियों द्वारा आम लोगों की लगातार हो रहीं हत्याओं के मद्देनज़र केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. दरअसल, गृह मंत्रालय ने जम्मू कश्मीर में CRPF की 5 अतिरिक्त कंपनियां भेजने का निर्णय लिया है. इसके बाद अब प्रदेश में सुरक्षाबलों की कुल 55 कंपनियां हो जाएंगी.  उच्च अधिकारियों ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया है कि अभी जम्मू कश्मीर में BSF की 25 और CRPF की 25 कंपनियां तैनात थीं.

यह फैसला केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में सुरक्षा को लेकर हुई उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया था. अमित शाह अक्टूबर के अंत में जम्मू कश्मीर के दौरे पर पहुंचे थे. राज्य से धारा 370 हटने के बाद अमित शाह का यह पहला दौरा था. बीते 48 घंटे में आतंकियों द्वारा 2 हत्याएं किए जाने के बाद, जिसमें एक पुलिसकर्मी भी शामिल है, CRPF ने 5 कंपनियां तैनात करने का फैसला किया है. ये तैनाती एक सप्ताह में पूरी हो जाएगी. यानी घाटी में 7500 अतिरिक्त जवानों की तैनाती की जाएगी, यह आतंकियों के खिलाफ अभियान में अहम भूमिका निभाएंगे.  

बता दें कि अक्टूबर के बाद से आतंकियों ने घाटी में 15 नागरिकों की हत्या की है. इनमें कुछ गैर कश्मीरी युवक भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि हाल ही में टारगेट किलिंग की घटनाओं में इजाफा हुआ है. जिसके चलते अधिकतर जवानों की तैनाती श्रीनगर में की जाएगी, जहां नागरिकों की हत्या के अधिक मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही CRPF के एक शीर्ष अधिकारी ने पुष्टि की है कि घाटी में चेकिंग और तलाशी अभियान बढ़ा दिए गए हैं. श्रीनगर में रोज़ाना 15000 लोगों और 8000 वाहनों की चेकिंग की जा रही है. इस दौरान CCTV, ड्रोन सहित तमाम तकनीकियों का भी सहारा लिया जा रहा है. जिन जगहों पर अल्पसंख्यक और गैर कश्मीरी लोग रहते हैं, वहां चेकिंग अधिक की जा रही है. 

कच्चे तेल के दामों में आया भारी उछाल, जानिए पेट्रोल-डीजल का भाव

जानिए आज घटे या बढ़े सोने-चांदी के दाम

रुपया Vs डॉलर: रुपया आज USD के मुकाबले 74.02 पर रहा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -