चेन्नई : तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता की सेहत में अब सुधार हो रहा है और माना जा रहा है कि उन्हें अस्पताल से कुछ ही दिन में वे अस्पताल से अपने आवास जा सकेंगी। उनके स्वास्थ्य के हाल जानने के लिए देशभर के वरिष्ठ नेता, मंत्री और पार्टियों के प्रमुख अस्पताल में पहुंच रहे हैं।
यही नहीं समर्थकों ने विशेष आॅनलाईन अभियान में शामिल होने और जयललिता के स्वास्थ्य की बेहतरी की प्रार्थना करने की अपील भी की। इस अपील को लेकर मुख्यमंत्री जयललिता के गंभीर रूप से अस्वस्थ्य होने की बात कहते हुए लोगों से अपील की गई कि सभी ऐसे हालात का सामना करें। दूसरी ओर चेन्नई में मुख्यमंत्री जयललिता की हालत को लेकर सोश्यल मीडिया पर अफवाह फैलाने को लेकर 40 लोगों पर प्रकरण दर्ज करवाए गए हैं।
दरअसल अन्नाद्रमुख ने सोमवार को अम्मा के स्वास्थ्य को लेकर ट्विट भी किया। जिसमें कहा गया कि अम्मा का स्वास्थ्य बेहतर है। ट्विट में लिखा गया है कि आॅल इज वेल। पार्टी द्वारा यह अपील की गई है कि जो भी पार्टी के ट्विटर उपयोगकर्ता हैं वे अपने ट्विटर अकाउंट में प्रोफाईल फोटो को बदल दें और इस बात की घोषणा करें कि माई सीएम इज फाईन।