केपटाउन टेस्ट का पहला दिन गेंदबाजों के नाम
केपटाउन टेस्ट का पहला दिन गेंदबाजों के नाम
Share:

साउथ अफ्रीका में भारतीय टीम का इम्तिहान शुरू हो गया है. भुवनेश्वर के तूफान से झुझते हुए साउथ अफ्रीका ने खुद को  संभाल लिया है. केपटाउन टेस्ट के पहले दिन 13 विकेट गिरे. दक्षिण अफ्रीका टीम जहां 286 रनों पर सिमट गई, वहीं भारतीय टीम भी 28 रन पर 3 विकेट गंवा चुकी है. दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन भुवनेश्वर ने मेजबान टीम के डीन एल्गर (0) को विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के हाथों कैच कराने के बाद अपने दूसरे ओवर में एडेन मार्करम (5) को पगबाधा कर अफ्रीका की शुरुआत बिगड़ दी. स्विंग मास्टर भुवनेश्वर ने इसके बाद अपने तीसरे ओवर में हाशिम अमला (3) को साहा के हाथों कैच कराकर दक्षिण अफ्रीका को तीसरा झटका दे दिया.

हालांकि इसके बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस ( नाबाद 37) और एबी डीविलियर्स ( 59) ने चौथे विकेट के लिए 95 रन की अविजित साझेदारी कर दक्षिण अफ्रीका को लंच तक तीन विकेट पर 107 रन बनाकर मैच में कुछ हद तक अपनी वापसी कर ली थी. इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों की कहानी भी अफ़्रीकी टीम की तरह ही रही. भारतीय टीम भी 28 रन पर 3 विकेट गंवा चुकी है.

इसी मैच में अफ़्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों के क्लब में शामिल हो गए है उनसे आगे अब मुथैया मुरलीधरन (800), शेन वॉर्न (708 ), अनिल कुंबले (619), ग्लेन मैक्ग्रा (563), जेम्स एंडरसन (523), कर्टने वॉल्श (519), कपिल देव (434), रिचर्ड हैडली (431), शॉन पोलॉक (421) हैं.

कोहली और टीम के लिए केपटाउन दौरा चुनौतीपूर्ण होगा- जडेजा

भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट आज से

भुवनेश्‍वर कुमार ने माना इस बात को चुनौती

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -