लोकनायक की स्मृति में बनेगा राष्ट्रीय स्मारक
लोकनायक की स्मृति में बनेगा राष्ट्रीय स्मारक
Share:

नई दिल्ली : केंद्र सरकार बिहार में लोकनायक जयप्रकाश नारायण की स्मृति में उनका राष्ट्रीय स्मारक स्थापित करेगी. ये स्मारक उनकी जन्मस्थली छपरा के "लाला का टोला" में बनाया जाएगा. यह घोषणा बुधवार को आपातकाल की 40वीं बरसी के दिन की गई. यह फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुलाई गई कैबिनेट की बैठक में लिया गया. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि स्मारक ‘लोकतंत्र और पंचायतों में गांधीवादी विचारों की भूमिका’ पर अध्ययन के लिए भी काम करेगा. सरकार यहां लोकनायक खादी गौरव संवर्धन केंद्र भी स्थापित करेगी.

गृहमंत्री सिंह ने बताया कि लोकनायक नारायण ने आपातकाल के दौरान तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के विरोध में संपूर्ण क्रांति का नारा दिया था. सिंह ने कहा कि न मुझे आश्चर्य है कि अब तक उनकी स्मृति में स्मारक नहीं बनाया गया ये दुर्भाग्य पूर्ण है. ज्ञात हो कि बिहार में चुनाव नजदीक है और ऐसे में हर राजनैतिक पार्टी बिहार के मतदाताओं को लुभाने का हर सम्भव परस कर रही है ऐसे में कई लोग इसे केंद्र के चुनावी दाव के रूप में देख रहे है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -