बसपा के पूर्व सांसद को हाईकोर्ट से मिली राहत
बसपा के पूर्व सांसद को हाईकोर्ट से मिली राहत
Share:

इलाहाबाद: अपनी बहू को घर में ही मारने के आरोप में जेल में बंद राज्य सभा के पूर्व सांसद नरेंद्र कश्यप को इलाहाबाद हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली हैं.हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी|

पूर्व सांसद नरेन्द्र गत 7 अप्रैल से गाजियाबाद की डासना जेल में बंद हैं. बहू हिमांशी कश्यप को घर में ही मारने के आरोप में सांसद कश्यप के अलावा सास देवेन्द्री, पति सागर कश्यप, ननद सरिता कश्यप और देवर सिद्धार्थ कश्यप भी जेल में बंद हैं. जस्टिस बच्चू लाल ने सांसद नरेन्द्र कश्यप की जमानत अर्जी को स्वीकार करते हुए उन्हें राहत दी है|

सांसद की ओर से कहा गया कि, बहू शिवानी को मारा नहीं गया बल्कि उसने आत्महत्या की थी। मकान के बाथरूम में उसकी लाश मिली थी। बाथरूम का दरवाजा अंदर से बंद था। वकीलों का कहना था कि, दहेज में हत्या का केस मनगढ़ंत है।

उल्लेखनीय हैं कि पूर्व सांसद की बहू हिमांशी कश्यप की हत्या किए जाने के मामले में गाजियाबाद के कविनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. एफआईआर में सांसद के अलावा उनके घर के सभी सदस्यों को आरोपित बनाया गया है. पुलिस ने दहेज़ के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर पूर्व सांसद व उनके परिवार के अन्य लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बहू हिमांशी के पिता एसपी के पूर्व विधायक रह चुके हैं|

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -