BSNL, Air India और MTNL FY19 में PSU रहा घाटे वाली, ONGC को हुआ फायदा
BSNL, Air India और MTNL FY19 में PSU रहा घाटे वाली, ONGC को हुआ फायदा
Share:

साल 2018-19 में ओएनजीसी (ONGC), इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (Indian Oil Corporation) और एनटीपीसी (NTPC) मुनाफे वाली टॉप तीन पीएसयू (PSU) रही थीं। इसके अलावा , बीएसएनएल (BSNL), एयर इंडिया (Air India) और एमटीएनएल (MTNL) में लगातार तीसरे साल सबसे अधिक घाटा देखा गया। वही सोमवार को संसद में रखे गए एक सर्वे में इस बात का जिक्र किया गया है। इसके साथ ही सभी केंद्रीय पब्लिक सेक्टर की कंपनियों की सालाना आर्थिक स्थिति को मापने वाले पब्लिक एंटरप्राइजेज सर्वे 2018-19 के अनुसार, घाटे में रहने वाली टॉप 10 कंपनियों का पूरे साल में घाटे में रही सभी 70 केंद्रीय पब्लिक सेक्टर उद्यमों के कुल घाटे में 94.04 फीसद हिस्सा है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें की टॉप तीन मुनाफे वाली पब्लिक सेक्टर की कंपनियों यानी ओएनजीसी, आईओसी और एनटीपीटी का सभी मुनाफे वाली केंद्रीय पब्लिक सेक्टर की कंपनियों द्वारा कमाए गए कुल मुनाफे में क्रमश: 15.3 फीसद, 9.68 फीसद और 6.73 फीसद हिस्सा है। वही सर्वे के मुताबिक, साल 2017-18 में मुनाफा पाने वाली स्टेट ट्रेडिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, एमएसटीसी और चेन्नई पेट्रोलियम कॉरपोरेशन साल 2018-19 में घाटे में रही हैं। साथ ही ये टॉप-10 घाटे वाली कंपनियों में भी मौजूद रही हैं।

इसके अलावा साल 2018-19 में सभी केंद्रीय पब्लिक सेक्टर की कंपनियों की कुल आय 24,40,748 करोड़ रही है। वही यह साल 2017-18 में 20,32,001 करोड़ रुपये थी। इस तरह इसमें 20.12 फीसद का इजाफा हुआ है। वही केंद्रीय पब्लिक सेक्टर की कंपनियों का एक्साइज ड्यूटी, कस्टम ड्यूटी, जीएसटी, कॉरपोरेट टैक्स, केंद्र सरकार के लोन पर ब्याज और लाभांश और दूसरे अन्य शुल्कों व टैक्स से सरकारी कोष में योगदान साल 2018-19 में 3,68,803 करोड़ रुपये रहा है। हालाँकि यह साल 2017-18 में 3,52,361 करोड़ रुपये था।वही  इस तरह इसमें 4.67 फीसद का इजाफा हुआ है।  

Gold Futures price: सोने-चांदी की वायदा कीमत में आयी कमी, जानिये क्या रहा भाव

दिल्ली चुनाव के बीच पेट्रोल-डीजल को लेकर आई अहम खबर, आज रेट में हुआ बड़ा बदलाव

मोदी सरकार लांच करने जा रही है एक रुपए का नोट, जानिए क्या होगी विशेषता

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -