ब्रितानी सेना ने बोला सीरिया में ISIS पर हमला
ब्रितानी सेना ने बोला सीरिया में ISIS पर हमला
Share:

ब्रिटेन : इधर फैसला और उधर तुरंत एक्शन। ब्रिटेन की संसद ने जैसे ही आईएसआईएस के ठिकानों पर हमले का फैसला दिया, ठीक उसके कुछ ही घंटे बाद ब्रिटेन के लड़ाकों ने सीरिया में हमले शुरु कर दिए। एक दिन पहले ही ब्रितानी संसद ने इस्लामिक स्टेट के ठिकानों पर हमले के लिए संसद में मतदान किया था, जिसमें सभी ने अपनी सहमति जताई थी।

हाउस ऑफ कॉमन्स में 397-223 के अंतर से हुए वोटिंग के कुछ ही देर बाद अक्रोतिरी स्थित ब्रितानी एयरबेस से रॉयल एयरफोर्स के 4 फाइटर प्लेन ने उड़ान भरी। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि विमानों ने सीरिया में हमले किए और इस बात की भी जानकारी दी कि किस-किस ठिकानों को निशाना बनाया गया।

इससे पहले भी रॉयल एयरफोर्स ने इराक में इस्लामिक स्टेट के ठिकानों पर हमले किए है। इसी अभियान को सीरिया में लागू करने के लिए संसद में 10 घंटे तक बहस चली। इस बहस में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने कहा कि आतंकियों को उनके घर पर ही मार देना चाहिए न कि उनके द्वारा हमले का इंतजार करना चाहिए।   

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -