हॉलीवुड सुपर स्टार जोड़ी ब्रैंजीना उर्फ एंजलीना और ब्रैड पिट हमेशा अपने सामाजिक कार्यों के लिए सुर्खियों मे बने रहते हैं फिलहाल वे सीरिया UNHCR कार्यक्रम के तहत एक प्रतिनिधि के रूप मे वहाँ के लोगो से मिलने पहुंची सीरिया के संकट को देखते हुये UNHCR कार्यक्रम रखा गया है।
इस कार्यक्रम के तहत एंजलीना ऐसे लोगो और बच्चों से मिली जो इस त्रासदी मे बहुत कुछ खो चुके हैं उन मे से एक बच्चे मूसा जो अभी महज दो साल का है और अपने माँ-बाप को खो चुका है को एंजलीना ने गोद लिया है इसी साल शादी के बंधन मे बंधे एंजलीना और ब्रैडपिट के पहले से ही 6 बच्चे हैं मूसा को उन्होने 7वे बच्चे के रूप मे गोद लिया है।