ब्रांड एंबेसडर डॉ पुनीत द्विवेदी द्वारा वेस्ट मैनेजमेंट पर लिखित पुस्तक बनी चर्चा का विषय
ब्रांड एंबेसडर डॉ पुनीत द्विवेदी द्वारा वेस्ट मैनेजमेंट पर लिखित पुस्तक बनी चर्चा का विषय
Share:

इंदौर/ब्यूरो। मॉडर्न ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स में प्रोफ़ेसर एवं समूह निदेशक डॉ. पुनीत कुमार द्विवेदी द्वारा लिखित पुस्तक “म्यूनिसिपल सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट” चर्चा में बनी हुयी है। ज्ञातव्य हो कि स्वच्छता अभियान के प्रथम चरण से ही स्वच्छता एंबेसडर रूप में डॉ. पुनीत द्विवेदी इंदौर नगर निगम को अपनी स्वयंसेवी सेवायें दे रहे हैं। ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के क्षेत्र में इंदौर में उल्लेखनीय योगदान दिया है। उक्त पुस्तक या अध्यायों में बंटी है जो इस प्रकार है- सोर्जेस एंड कैरेक्टेस्टिक्स; सोर्स रिडक्शन, वेस्ट स्टोरेज एंड रीसाइक्लिंग; कलेक्शन एंड ट्रांस्फ़र ऑफ़ वेस्ट्स; प्रॉसेसिंग ऑफ़ वेस्ट्स; एवं वेस्ट डिस्पोजल। 

लगभग ३२५ पेज की इस पुस्तक में इंदौर के थ्री-आर मॉडल, स्वच्छता में एन.जी.ओ एवं सामाजिक संस्थाओं एवं जन भागीदारी के महत्व, कचरे का पृथक्करण, कचरे के संग्रहण की समस्या एवं समाधान, बॉयो मिथेन, थर्मल प्रॉसेस, लैंडफ़िल गैस का प्रबंधन, ठोस अपशिष्ट, कम्पोस्टिंग, मैन पॉवर मैनेजमेंट, पब्लिक हेल्थ, म्यूनिसिपल सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लान आदि की चर्चा की गई है। डॉ. पुनीत द्विवेदी इस पुस्तक के मुख्य लेखक हैं। अन्य लेखकों में डॉ. पुनीत द्विवेदी के साथ लेंडी इंस्टीट्यूट्स ऑफ़ इंजीनियरिंग ऐंड टेक्नोलॉजी के प्रोफ़ेसर डॉ. श्री घर, मुंबई विश्वविद्यालय से डॉ. ए.आर. यादव (ME, BE सिविल इंजीनियरिंग); एल. डी. एस. कॉलेज कल्याण (महाराष्ट्र) से डॉ. न्रुपुरा दीक्षित सम्मिलित हैं। डॉ. पुनीत द्विवेदी के मार्गदर्शन में इंदौर स्वच्छता अभियान के सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की यह पुस्तक म्यूनिसिपल सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के क्षेत्र में एक नयी इबारत लिखेगी। 

पुस्तक के मुख्य लेखक डॉ. पुनीत द्विवेदी ने बताया कि यह पुस्तक वेस्ट मैनेजमेंट के क्षेत्र में कार्यरत स्टार्टअप्स, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्रोफ़ेशनल्स एवं नगर निकायों के लिये मार्गदर्शक सिद्ध होगी।अल्फ़ा इंटरनैशनल पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित यह पुस्तक आई. एस. बी.एन के साथ फ्लिपकॉर्ट पर ऑनलाइन एवं बाज़ार में भी में उपलब्ध है।  बतादें कि डॉ. पुनीत द्विवेदी ने इसके अतिरिक्त डिजायन थिंकिंग, ऑत्रप्रेन्योरशिप एंड न्यू वेंचर क्रियेशन, मार्केटिंग फ़ार ऑक्रेप्रेन्योर्स, ऑत्रेप्रेन्योर्शिप गाईड फ़ॉर डूईंग बिज़नेस जैसी लगभग एक दर्जन से अधिक पुस्तकें लिखी हैं। पुस्तक “म्यूनिसिपल सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट” में कई स्थानीय सक्सेज स्टोरी को केस स्टडी के रूप में प्रदर्शित किया गया है जिससे विद्यार्थियों  एवं  स्वच्छता प्रोफेशनल्स को ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के आयामों की ठीक से समझ हो पाये।

फिटनेस ट्रेनर से इस मशहूर एक्टर ने माँगा सेक्सुअल फेवर, हुआ गिरफ्तार

VIDEO: पब में बैठकर पूनम पांडे ने मचाया हल्ला, की तोड़-फोड़

सब कुछ रह गया धरती पर...भगवान को प्यारे हो गए TATA संस के पूर्व चेयरमैन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -