सलमान ख़ान की इस फिल्म को हुए 30 साल पुरे, ब्लॉकबस्टर फ़िल्म के बाद गुम हो गयी यह एक्ट्रेस
सलमान ख़ान की इस फिल्म को हुए 30 साल पुरे, ब्लॉकबस्टर फ़िल्म के बाद गुम हो गयी यह एक्ट्रेस
Share:

29 दिसम्बर का दिन सलमान ख़ान के लिए बहुद ख़ास है, क्योंकि यही वो दिन है जब इंडस्ट्री को ऐसा सुपरस्टार मिला, जो अब मोस्ट वांटेड ख़ान बन चुका है। 29 दिसम्बर 1989 को सलमान ख़ान की पहली बड़ी कामयाबी मैंने प्यार किया रिलीज़ हुई थी। 27 दिसम्बर को 54 साल के हो चुके सलमान और उनके फैंस के लिए यह फ़िल्म आज भी ख़ास है। मैंने प्यार किया से जुड़ी वैसे तो कई कहानियां मीडिया के तहत फैंस तक पहुंचती रही हैं, लेकिन एक कहानी आज भी अनसुनी है। मैंने प्यार किया के 30 साल पूरे होने पर इस कहानी का ज़िक्र करना ज़रूरी है।  मैंने प्यार किया सूरज बड़जात्या की बतौर निर्देशक पहली फ़िल्म थी। सूरज के पिता राजकुमार बड़जात्या इस फ़िल्म से बेटे को बतौर निर्देशक लांच करने वाले थे। इस प्रेम कहानी की स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद तय किया गया कि फ़िल्म में नये चेहरों को मौक़ा दिया जाए।

प्रेम और सुमन की तलाश शुरू हुई तो फ़िल्म सबसे पहले दीपक तिजोरी के पास गयी, लेकिन बात नहीं बनी। दीप राज राणा ने ऑडिशन दिया, पर फेल हो गये। पीयूष मिश्रा भी कतार में थे, मगर उन्होंने मना कर दिया। मोहनीश बहल ने ऑडिशन दिया, जिन्हें विलेन के रोल के लिए चुना गया। आख़रिकार विंदु दारा सिंह का नाम फाइनल हुआ और फ़िल्म की शूटिग शुरू हुई। मगर, एक दिन की शूटिंग के बाद विंदु बाहर कर दिये गये और फिर से लीड एक्टर की खोज शुरू हुई।  इसके बाद जाने-माने एक्टर यूसुफ ख़ान के बेटे फ़राज़ ख़ान को चुना गया। शूटिंग शुरू हुई, मगर फ़राज़ को पीलिया ने जकड़ लिया। एक बार फिर लीड एक्टर की तलाश होने लगी। सूरज इसके साथ हीरोइन के लिए भी ऑडिशन कर रहे थे।

 सुमन के लिए एक्ट्रेस शबाना दत्त ने भी ऑडिशन दिया और इस दौरान ही शबाना ने सलमान का नाम सूरज को रिकमेंड किया।शबाना सलमान से एक फुटवेयर के कमर्शियल की शूटिंग के दौरान मिली थीं। शबाना को तो सुमन का रोल नहीं मिला, लेकिन सलमान आज भी उन्हें प्रेम बनाने का क्रेडिट देते हैं। दुखद बात यह है कि सलमान को उनके ज़िंदगी की सबसे बड़ी कामयाबी का रास्ता दिखाने वाली एक्ट्रेस का कुछ अता-पता नहीं है। अभिनेता सलमान और सूरज ने उन्हें ढूंढने की बहुत कोशिश की, मगर मिली नहीं। सलमान का मुस्तकबिल बदलने वाली यह फ़िल्म 29 दिसम्बर 1989 को रिलीज़ हुई थी। सुमन के रोल में भाग्यश्री की एंट्री हुई। उस दौर में फ़िल्मों के बजट 60-70 लाख रहते थे, हालाँकि राजश्री प्रोडक्शंस की फ़िल्में 40 लाख रुपये के बजट में बन जाया करती थीं। मगर, मैंने प्यार किया के निर्माण में एक करोड़ का ख़र्च आया था। 

बॉलीवुड का यह कपल निकला नया साल मनाने , देखें तस्वीरें

सिद्धांत है इस एक्ट्रेस के फैन, साथ में काम करने पर कही यह बात

स्विटज़रलैंड्स पहुंचे वरुण धवन, करीना करिश्मा के साथ किया फोटो शूट

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -