Video: 'मेरी प्यारी बिंदु' में आयुष्मान का लुक हुआ आउट

बाॅलीवुड की दिलकश अदाकारा परिणीति चोपड़ा जो की अपनी अनगिनत फिल्मों में अपने अभिनय से सभी को अपना दीवाना बना चुकी है तथा अभी परिणीति अपनी आगामी फिल्म ‘मेरी प्यारी बिन्दु' पर व्यस्त है. परिणीति ने कहा है कि उन्होंने अपनी आने वाली फिल्‍म 'मेरी प्‍यारी बिंदूू' की शूटिंग कोलकाता में प्रारंभ कर दी है|

तथा सुनने में आ रहा है की लगभग एक साल तक बडे पर्दे पर नजर नहीं आने वाली 27 वर्षीय अभिनेत्री इस फिल्म में अपनी भूमिका के लिए काफी कडी मेहनत कर रही हैं. इस फिल्म में अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा अपनी सुमधुर आवाज से गाती हुई भी नजर आने वाली है|

यश राज बैनर के तले बन रही इस फिल्म का निर्माण मनीष शर्मा और निर्देशन अक्षय राय कर रहे हैं. अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने ट्वीट कर 'सिटी ऑफ ज्‍वॉय' में शूटिंग शुरू होने की जानकारी दी है। साथ ही आयुष्‍मान खुराना के भी जल्‍द ज्‍वाइन करने की बात बताई है। 'मेरी प्‍यारी बिंदू' में अायुष्‍मान के किरदार का नाम अभिमन्‍युु रॉय है और दाढ़ी वाले लुक में और भी हैंडसम लग रहे हैं। परिणीति ने एक वीडियो शेयर कर अपने इस हीरो से भी मिलवाया है। उनके किरदार का नाम बिंदू होगा|

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -