शुक्रवार की रात को बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने अपनी शादी के बाद पहली बार ग्रैंड रिसेप्शन दिया. बता दे की जिन्होंने अभी कुछ समय पूर्व ही अपने विदेशी प्रेमी जेन गुडएनफ संग शादी की है. इस दौरान पार्टी में अभिनेत्री प्रीति जिंटा अपने पति जीन गुडइनफ के साथ लाल रंग का गाउन पहने काफी आकर्षक अंदाज में नजर आई।
प्रीति के वेडिंग रिसेप्शन में पूरे बॉलीवुड ने शिरकत की। इसमें अभिषेक बच्चन, माधुरी दीक्षित, शाहरुख खान, सलमान खान से लेकर शाहिद कपूर-मीरा राजपूत तक लगभग सभी सितारें दिखे। इस दौरान उनके मुंहबोले भाई युवराज सिंह मंगेतर हेजल कीच के हाथों में हाथ डाले नजर आए, बता दें कि प्रिटी ने 29 फरवरी को यूएस बेस्ड जीन गुडइनफ से गुपचुप शादी की थी।
गौरतलब है की पहले इस अभिनेत्री का नाम युवराज सिंह व ब्रेल ली के साथ में भी जुड़ चूका है जिस पर प्रीति ने पूर्व में अपनी सफाई देते हुए कहा था कि ''मैं उस बात को कभी नहीं भूल सकती, जब मेरा नाम युवराज और ब्रेट ली के साथ जोड़ा गया था। ये दोनों मेरे भाई हैं और हर रक्षाबंधन पर मैं पर्सनली जाकर उन्हें राखी बांधती हूं।"