भाजयुमो के नेता ने चप्पल से की बुजुर्ग की पिटाई, पार्टी ने सभी पदों से किया बर्खास्त
भाजयुमो के नेता ने चप्पल से की बुजुर्ग की पिटाई, पार्टी ने सभी पदों से किया बर्खास्त
Share:

सीधी: मध्य प्रदेश के सीधी कांड का मामला शांत हुए अभी अधिक दिन नहीं हुए हैं। उधर मध्य प्रदेश के अनूपपुर में भाजयुमो के नेता ने चप्पलों से एक वृद्ध की पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। मामले में पुलिस ने SC-ST सहित कई धाराओं FIR दर्ज की है। वहीं, बीजेपी के जिला अध्यक्ष का कहना है कि अपराधी को तत्काल सभी पदों से हटा दिया गया है।

दसअसल, बाइक पर बरनू सिंह अपने एक परिचित भोमा सिंह (60) को लेकर जा रहा था। अनूपपुर-अमरकंटक मुख्य मार्ग पर मुर्गा लेकर जा रही पिकअप ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इससे भोमा सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। अपने साथी की मौत से बरनू सदमे में आ गया। इस के चलते वहां भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष जय गणेश दीक्षित तथा उसके साथी जितेंद्र कुशवाहा पहुंचे।

फिर दोनों ने बरनू सिंह से मृतक के सिलसिले में पूछा। लेकिन, अपने साथी के मौत से सदमे में उसने कोई जवाब नहीं दिया, तो जय गणेश दीक्षित ने सरेआम जूतों से उसकी पिटाई कर दी। वहीं, इस पूरे मामले में अनूपपुर के भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष ने बताया कि उक्त युवक को सारे दायित्वों तथा पद से हटा दिया गया है। पुलिस ने भी FIR दर्ज कर ली है। आगे पार्टी भी कार्रवाई करेगी। अनूपपुर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिव कुमार सिंह ने चर्चा में बताया कि बरनू सिंह गोंड़ की शिकायत पर अपराधी जय गणेश दीक्षित एवं जितेंद्र कुशवाहा पर पुष्पराजगढ़ थाने में ST-SC एक्ट और मारपीट की धाराओं में FIR दर्ज की गई है। आगे की कार्रवाई के लिए अनूपपुर थाना भेजा गया है। 

विशेष सत्र के तीसरे दिन संसद के नए भवन में आज नियमित कार्यवाही, पेश होंगे ये विधेयक

21 सितम्बर को ओमकारेश्वर में सीएम शिवराज करेंगे आदि शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का उद्घाटन

'कमज़ोर महिलाएं..', खड़गे के बयान पर भड़क गईं निर्मला सीतारमण, जानिए क्या कहा ?

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -