पूर्वोत्तर में भाजपा की जीत के आसार
पूर्वोत्तर में भाजपा की जीत के आसार
Share:

नई दिल्ली : एक ओर जहाँ भाजपा को एमपी के विधान सभा उप चुनाव में हार का खतरा मंडरा रहा है , वहीं दूसरी ओर पूर्वोत्तर के तीनों राज्यों के जो एक्जिट पोल सामने आये हैं, उनसे ऐसा लगता है कि इन तीनों राज्यों में कमल के खिलने की उम्मीद है. यदि एक्जिट पोल के नतीजे सटीक बैठे तो त्रिपुरा में पिछले 25 साल से वाम दलों की सरकार की रवानगी की बेला आ गई है.

बता दें कि पूर्वोत्तर के इन तीनों राज्यों में तीन अलग- अलग एजेंसी ने एक्जिट पोल किये थे . इनमें दो एजेंसी ने भाजपा की जीत के दावे किये हैं , वहीं एक अन्य ने त्रिपुरा में वाम सरकार की वापसी की सम्भावना जताई गई है .एक एक्जिट पोल के अनुसार त्रिपुरा में भाजपा-आइपीएफटी गठबंधन को 35 से 45 सीटें (51 प्रतिशत ) मिल सकती हैं. जबकि वाम दलों की सीटें 50 से घटकर 14 से 23 (46 प्रतिशत) तक रह जाएंगी. जबकि दूसरे एक्जिट पोल में भाजपा गठबंधन को 44 से 50 सीटें (49 फीसद मत) और वाम दलों को 9 से 15 सीटें (40 फीसद मत) मिलने का अनुमान जताया है .जबकि तीसरे एक्जिट पोल ने त्रिपुरा में वाम दलों को 26 से 34 सीटें (44 .3 प्रतिशत ) , भाजपा गठबंधन को 24 से 32 सीटें (42.8 प्रतिशत ) और कांग्रेस को दो सीटें (7.2 प्रतिशत ) मिलने की बात कही गई है .

इसी तरह मेघालय और नागालैंड में भी भाजपा की जीत के दावे किये गए हैं. एक्जिट पोल में मेघालय में भाजपा को 30 सीटें मिल सकती है, जबकि कांग्रेस को सिर्फ 20 सीटें मिलेंगी .वहीं दूसरे एक्जिट पोल में संगमा नीत नेशनल पीपुल्स पार्टी को 23 से 27 सीटें ,कांग्रेस को 13 से 17 सीटें और भाजपा को 8 से 12 सीटें मिलेंगी.अन्य को 2 से 6 सीटें मिल सकती हैं.जबकि तीसरे एक्जिट पोल में मेघालय में कांग्रेस को 13 से 19 सीटें, नेशनल पीपुल्स पार्टी को 17 से 23 सीटें, भाजपा को 4 से 8 सीटें , यूडीपी-एचएसपीडीपी को 8 से 12 सीटें और अन्य को 5 से 9 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. उधर,नागालैंड के एक्जिट पोल में भाजपा-एनडीपीपी गठबंधन को 27 से 32 सीटें ,एनपीएफ को 20 से 25 सीटें और कांग्रेस को दो सीटें मिलने की संभावना है.अन्य को 5 से 7 सीटें मिल सकती है.जबकि दूसरे एक्जिट पोल में राज्य में भाजपा-एनडीपीपी गठबंधन को 25 से 31 सीटें,एपीएफ को 19 से 25 सीटें,कांग्रेस को 4 सीटें और अन्य 6 से 10 सीटें मिलेंगी.

यह भी देखें

अब तक नागालैंड में 38% और मेघालय में 41% मतदान

नागालैंड में पोलिंग पर बम धमाका

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -