भाजपा की सहयोगी अपना दल ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, अनुप्रिया खुद संभालेंगी कमान
भाजपा की सहयोगी अपना दल ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, अनुप्रिया खुद संभालेंगी कमान
Share:

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी दल भाजपा का सहयोगी अपना दल (S) ने भी पूरी जान लगा दी है. चुनाव प्रचार में अपना दल पीछे नहीं रहना चाहता. इसी क्रम में पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. अपना दल ने पहले और दूसरे चरण की वोटिंग के लिए स्टार प्रचारकों के नामों का ऐलान किया है. स्टार प्रचारकों की सूची में पार्टी अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल और उनके पति आशीष पटेल का नाम भी शामिल है.

अपना दल (एस) की इस सूची में अनुप्रिया पटेल, आशीष पटेल, डॉ. जमुना प्रसाद सरोज, नील रतन सिंह पटेल, पाकौरी लाल, आर.बी. सिंह पटेल, अवध नरेश वर्मा, रेखा वर्मा, राज कुमार पाल, अजीत सिंह बैसला, महेश चौधरी, मोहम्मद वकील, अहमद खान मंसूरी, जकी यूआई नासिर और नदीम अशरफ जैसे 15 नेताओं के नाम शामिल है. बता दें कि हाल ही मीडिया से बात करते हुए अनुप्रिया पटेल ने ने साफ किया कि जो भी सीट अपना दल के खाते में आएगी, उस पर उम्मीदवार उतारे जाएंगे. 

उन्होंने स्पष्ट किया था कि सामने कोई भी हो वह अपने प्रत्याशी अवश्य उतारेंगी. भाजपा छोड़ने वाले नेताओं पर अनुप्रिया पटेल ने कहा कि उनमें कई दिग्गज नेताओं का संघर्ष का इतिहास रहा है. उन्होंने कहा कि कई नेताओं का बड़ा जनाधार है. अनुप्रिया ने कहा कि हर कोई अपने विवेक के हिसाब से निर्णय लेता है, पार्टी छोड़ने के पीछे कोई न कोई वजह बताई ही जाती है.

'भारतीय चुनाव प्रक्रिया कई देशों के लिए बेंचमार्क..', राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर बोले PM

सपा की पहली सूची में 31 मुस्लिम और 12 यादव उम्मीदवार, क्या चुनाव में काम आएगा MY फैक्टर ?

पंजाब चुनाव के लिए नड्डा ने किया सीट बंटवारे का ऐलान, भाजपा-अमरिंदर में तय हुआ ये फार्मूला

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -