भाजपा सरकार को दानदाताओ से मिला 76.85 करोड़ रुपए का चंदा
भाजपा सरकार को दानदाताओ से मिला 76.85 करोड़ रुपए का चंदा
Share:

नई दिल्ली : 20 हजार रुपए से ज्यादा का चंदा लेने के मामले में भाजपा सबसे आगे हैं. इस क्रम में कांग्रेस दूसरे नंबर हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रीय राजनीतिक दलों को 2015-16 में 102 करोड़ रुपये चंदे के तौर पर मिले हैं. भाजपा को सबसे अधिक 76.85 करोड़ रुपये मिले हैं जो 613 दानदाताओ द्वारा दान किये गए हैं.सर्वाधिक चंदा के मामले दूसरे नंबर पर रही कांग्रेस को 20.42 करोड़ रुपये 918 दानदाताओं के द्वारा दान दिए गए हैं.

राजनीतिक पार्टियों को मिले इस चंदे के बारे में जानकारी एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स और नेशनल इलेक्शन वॉच द्वारा तैयार एक रिपोर्ट से मिली है.  यह रिपोर्ट चुनाव आयोग को दी गई जानकारी के आधार पर तैयार की गई हैं. रिपोर्ट के अनुसार 2015-16 में बसपा को किसी दानदाता ने 20 हजार रुपये से अधिक का चंदा नहीं दिया हैं. भाजपा, कांग्रेस, भाकपा और राकांपा ने 473 दानदाताओं का पैन का विवरण भी नहीं दिया है. इन दानदाताओ से पार्टियों को 11.68 करोड़ रुपए का दान प्राप्त हुआ हैं.

उल्लेखनीय हो कि निर्वाचन आयोग ने हाल में ही सरकार से 20 हजार या इससे अधिक के गुमनाम चंदे पर प्रतिबंध लगाने का अनुरोध किया है. गौरतलब हो कि राष्ट्रीय दलो को मिलने वाले चंदे में इस साल 528.67 करोड़ तक की कमी आई.जो 2014-15 के मुकाबले 84 फीसद कम है. भाजपा को 2014-15 में लगभग 437.35 करोड़ रुपए चंदे के रूप में मिले थे. किन्तु इस साल सिर्फ 76.85 करोड़ का चंदा मिला है जो पिछले साल 82 प्रतिशत कम हैं. 

उद्धव ठाकरे को मिलेगी पीएम मोदी के बगल में सीट

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -