जन्मदिन विशेष : आज है बबिता जी के दीवाने जेठालाल का जन्मदिन
जन्मदिन विशेष : आज है बबिता जी के दीवाने जेठालाल का जन्मदिन
Share:

आपको सब टीवी के कॉमेडी सो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के जेठालाल तो याद होंगे, जी हा हम उन्ही जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी की बात कर रहे है. आज उनका जन्मदिन है और दिलीप 47 साल के हो गए हैं. 26 मई 1968 को उनका जन्म पोरबंदर, गुजरात में हुआ था. शो में उनकी और दयाबेन उर्फ दिशा वाकाणी की केमिस्ट्री ऑडियंस को खूब हंसाती है. वैसे, आपको बता दें कि रियल लाइफ में भी दिलीप शादीशुदा हैं.

उनकी पत्नी का नाम जयमाला जोशी है. दिलीप और जयमाला के दो बच्चे हैं. बेटी नियति और बेटा ऋत्विक. दिलीप जोशी को आज लोग 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के जेठालाल के नाम से जानते हैं, लेकिन वे कई फिल्मो में अभिनय कर चुके है. जिनमे 'मैंने प्यार किया' (1989), 'हम आपके हैं कौन' (1998), 'फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी' (2000), 'हमराज' (2002) और 'फिराक' (2008) जैसी 10 से ज्यादा फिल्मे शामिल है.

वे कई सीरियल में भी काम कर चुके है जिनमे गलतनामा (1994), 'दाल में काला' (1998), 'हम सब एक हैं' (1998-2001), 'हम सब बाराती' (2004), 'FIR (2008) और 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (2008- जारी). हम तो बस यही दुआ करेंगे की हमारे प्यारे जेठालाल आगे भी सबको हँसाते रहे.

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -