हाल ही में बिहार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (BSSC) ने एग्रीकल्चर कोऑर्डिनेटर के पदो के लिए विज्ञप्ति जारी की है. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार 5 मई से 4 जून तक आवेदन कर सकते हैं. एग्रीकल्चर कोऑर्डिनेटर के पद के लिए पदो की संख्या 4391 निर्धारित की गई है.
इसके अन्तर्गत 2205 पद जनरल वालो के लिए, 534 पद ओबीसी वालो के लिए, 694 पद एससी वालो के लिए, 46 पद एसटी वालो के लिए, 781 पद ईबीसी वालो के लिए और 131 पद ओबीसी (महिला) के लिए निर्धारित किए गए है. इन पदो पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की योग्यता संबंधित विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए, इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 21 साल से 40 साल के मध्य होनी चाहिए.
हालाँकि आरक्षित कैंडिडेट्स को नियमानुसार छूट दी जाएगी. चयनित उम्मीदवार को 5200 से 20,000 रुपये ग्रेड पे 2800 रुपये वेतनमान दिया जाएगा. जनरल कैंडिडेट्स को 375 रुपए के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.
और अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे....
NTIPL reserves the right to delete, edit, or alter in any manner it sees fit comments that it, in its sole discretion, deems to be obscene, offensive, defamatory, threatening, in violation of trademark, copyright or other laws, or is otherwise unacceptable.