तेजस्वी यादव ने काम संभालते ही कहा, पहले थोड़ा समझ ले
तेजस्वी यादव ने काम संभालते ही कहा, पहले थोड़ा समझ ले
Share:

पटना: भले ही अपेक्षा की तहे दिल से उपेक्षा की गई हो लेकिन बिहार के डिप्टी सीएम बने तेजस्वी यादव ने बिहार की जनता को भरोसा दिलाया है कि बिहार के विकास के लिए जी जान लगा कर काम किया जाएगा। महागठबंधन की महाजीत के बाद जिन लोगो को लगता है कि बिहार का बेड़ा गर्ग हो गया है उन सबसे तेजस्वी ने कहा कि लोगों ने काम करने के लिए मेंडेट दिया है, भोग लगाने के लिए नहीं। हमारी सरकार काम करेगी और जनता का भरोसा टूटने नहीं देगी। तेजस्वी ने कहा कि वो बिहार के विकास के लिए पूरी मेहनत से काम करेंगे।  

तेजस्वी ने सोमवार को रोड कंस्ट्रक्शन के रुप में कमान संभाली। इसके बाद वो मीडिया से मुखातिब हुए और बताया अपना मास्टर प्लान--

1.बिहार के विकास के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने की जरूरत है।
2.गांव-गांव तक सड़कें बनाई जाएंगी। रोड कनेक्टिविटी से ही गांव का विकास होगा। खराब सड़कें रिपेयर कराई जाएंगी।
3.सरकारी बंगलों का अलॉटमेंट नियमों के मुताबिक ही होगा।
4.10-15 दिनों में सारे मामले ट्रैक पर आ जाएंगे।

नई सरकार की बहाली के साथ ही नेताओ में नए बंगलो को हड़पने की होड़ भी मच गई है। राजद और जदयू के विधायकों की ओर से शुरु हुई इस कवायद में कइयों ने बिना अलॉटमेंट के ही अपना नेम प्लेट तक लगा दिया है। तेजस्वी सोमवार को 10 बजे ऑफिस पहुँचे और कहा कि फिलहाल वो मिनिस्टरी के कामकाज को समझ रहे है।

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -