कोरोना की जांच करने गई पुलिस-स्वास्थ्यकर्मियों की टीम पर हमला, मामला दर्ज
कोरोना की जांच करने गई पुलिस-स्वास्थ्यकर्मियों की टीम पर हमला, मामला दर्ज
Share:

मुंगेर: देश के कुछ इलाकों से कोरोना से जंग कर रही मेडिकल टीम के साथ बदसलूकी की घटनाएं सामने आ रही हैं,। ऐसा ही एक मामला बिहार से सामने आया है। बिहार के मुंगेर जिले के अंतर्गत आने वाले कासिम बाजार थाना क्षेत्र में पुलिस और स्वास्थ्यकर्मियों की टीम पर हमला किया गया। इस मामले में गुरुवार को एक FIR दर्ज कराई गई, जिसमें 100 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि हजरतगंज वाड़ा गली नंबर 15 में बीते  दिनों एक बच्ची की मौत हो गई थी। इसके बाद कोरोना की आशंका को लेकर क्वारंटाइन में रखने और जांच के लिए मेडिकल टीम बुधवार की शाम उस क्षेत्र में गई थी, जिसपर कुछ असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया था।

घटना की सूचना के बाद कासिम बाजार थाना की गश्ती गाड़ी भी घटनास्थल पर पहुंची। इसके बाद असामाजिक तत्वों ने उस पर भी हमला करते हुए गाड़ी का शीशा तोड़ दिया। कासिम बाजार के थाना प्रभारी शैलेश कुमार ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच  कर रही है। इस मामले की एक FIR कासिम बाजार थाना में दर्ज कर ली गई है।

लॉकडाउन के दौरान बढ़े महिलाओं के खिलाफ अपराध, NCW ने जारी किए आंकड़े

लॉकडाउन के बीच जलता हुआ मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, पहले भी कर चुका था आत्महत्या की कोशिश

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -