बिहार चुनाव : बिहार में किसकी मनेगी दिवाली, फैसला थोड़ी देर में
बिहार चुनाव : बिहार में किसकी मनेगी दिवाली, फैसला थोड़ी देर में
Share:

पटना : बिहार में विधानसभा चुनाव के बाद आज वोटो की गिनती शुरू हो गई है. कुछ ही घंटो में साफ हो जाएगा की बिहार में किसकी सरकार बनेगी. ईवीएम से वोटों की गणना आज दोपहर तक पूर्ण हो जाएगी. वोटों की गणना से पहले हिंदुस्तान अवाम मोर्चा के प्रमुख और NDA के सहयोगी जीतनराम मांझी ने जीत को लेकर भरोसा जताया. इसके अलावा उन्होंने CM बनने की इच्छा भी जाहिर की. मांझी ने कहा कि मेरी इच्छा तो नहीं है, लेकिन अगर सीएम बनने के लिए कहा गया तो मैं इस ऑफर को कबूल करूंगा और पीछे नहीं हटूंगा. इससे पहले सुबह लालू प्रसाद ने घर के बाहर पत्रकारों से मुलाकात की और जीत के प्रति आश्वस्त नजर आए. इससे पहले चुनाव के बाद कई टीवी चैनल ने बिहार चुनाव को लेकर एग्जिट पोल जारी किए, जिसमे महागठबंधन और NDA के बीच कड़ी टक्कर की आशंका जताई जा रही है. आइये देखते टीवी चैनल के एग्जिट पोल में कौन सी पार्टी किस पार्टी पर भारी पड़ी.

1. न्यूज चैनल एबीपी-निल्सन के सर्वे के अनुसार जेडीयू-महागठबंधन को 130 सीटें मिलने की सम्भावना हैं जबकि एनडीए को 108 सीटों से ही काम चलाना होगा. इसके आलावा अन्य पार्टियों के खाते में सिर्फ 5 ही सीटें आएगी.

(एबीपी-निल्सन: एनडीए को 108 | महागठबंधन को 130 | अन्य 5)

2. इंडिया टीवी और सी वोटर के सर्वे में भी जेडीयू-महागठबंधन 112-132 सीटों पर कब्ज़ा कर बाजी मरता नजर आया. जबकि एनडीए के हाथ 101-121 सीटें ही आ सकी. वहीँ अन्य पार्टियों के हिस्से में 6-14सीटें आने का अनुमान हैं. (इंडिया टीवी-सी वोटर: एनडीए 101-121 सीटें | महागठबंधन 112-132 | अन्य 6-14)

3. एक अन्य सर्वे न्यूज नेशन के अनुसार एनडीए को 115-119 सीटों के आस पास और जेडीयू-महागठबंधन को 120-124 सीटें मिलने की उम्मी द है। जबकि अन्य पार्टियों के हिस्से 3-5 सीटें आ रही हैं.

(न्यूज नेशन: एनडीए को 115-119 | महागठबंधन को 120-124 | अन्य 3-5)

4. न्यज एक्स, एक अंग्रेजी न्यूज चैनल का सर्वे जेडीयू-महागठबंधन को वोट हथियाने की दौड़ में 130-140 सीटों जीतता दिखा रहा हैं जबकि एनडीए 90-100 सीटों से दौड़ में पिछड़ता दिखाई दे रहा हैं. वहीँ अन्य पार्टियां 13-23 सीटों से सबसे आखरी में खड़ी हैं.

(न्यूज एक्स / सीएनएक्स: एनडीए को 90-100 | महागठबंधन को 130-140 | अन्य 13-23)

5. टाइम्स नाउ के सर्वे के मुताबिक जेडीयू-महागठबंधन इस बार 122 सीटों पर कब्ज़ा करेगा जबकि एनडीए को 111 सीटों से ही संतोष करना होगा. इसके आलावा अन्य पार्टियां 10 सीटें पाकर ही रह जाएगी.

(टाइम्स नाउ / सी वोटर्स: एनडीए को 111 | महागठबंधन को 122 | अन्य 10)

6. आज तक के इंडिया टुडे-सिसेरो का सर्वे बाकी सर्वे से कुछ अलग रहा. उसके अनुसार एनडीए को 113-127 सीटों का ज्यादा हिस्सा मिलेगा जबकि जेडीयू-महागठबंधन को 111-123 सीटों से ही काम चलाना होगा. अन्य पार्टियां 4-8 सीटें पाकर ही रह जाएगी.

(आज तक इंडिया टुडे-सिसेरो: एनडीए 113-127 | महागठबंधन 111-123 | अन्य 4-8)

7. इन सभी सर्वे से अलग न्यूज २४ के चाणक्य सर्वे का नतीजा चौकाने वाला रहा. इस सर्वे के अनुसार एनडीए 155 सीटें छीन कर जीत का सेहरा पहनेगी. वहीँ जेडीयू-महागठबंधन सिर्फ 83 सीटें पाकर हार का स्वाद चखेगा. जबकि अन्य पार्टियां हमेशा की तरह केवल 5 सीटें पाकर तमाशा देखती रह जाएगी.

(न्यूज 24-चाणक्य: एनडीए को 155 | महागठबंधन को 83 | अन्य 5)

यदि इन सर्वे को समेट कर देखे तो 7 में से 5 चैनलों के एग्जिट पोल में जेडीयू-कांग्रेस के महागठबंधन ने बाजी मारी. जबकि 2 अन्य चैनलों के एग्जिट पोल में एनडीए आगे रहा.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -