झारखंड में मिटटी धँसने से खदान में 45 मजदूर दबे, 7 शव निकाले
झारखंड में मिटटी धँसने से  खदान में 45 मजदूर दबे, 7 शव निकाले
Share:

रांची : झारखंड में गोड्डा जिले के राजमहल ओपनकास्ट प्रोजेक्ट की ललमटिया में गुरुवार रात 8 बजे मिट्‌टी धंसने से 45 मजदूरों के दबने का मामला सामने आया है. राहत कार्य टीम द्वारा अब तक 7 मजदूरों के शव निकाले जा चुके हैं.बता दें कि इस हादसे में 35 से ज्यादा डंपर समेत 4 पे लोडर दब गए. यह साफ़ साफ़ लापरवाही का मामला नजर आ रहा है 

गौरतलब है कि ईस्टर्न कोल फील्ड लिमिटेड (ईसीएल) के इस प्रोजेक्ट में माइनिंग का काम महालक्ष्मी कंपनी की आेर से किया जा रहा है.खदान में 200 फीट तक गहरी माइनिंग चल रही थी. हादसे के बाद पूरा मलबा ढह गया. इससे खदान के अंदर जाने का रास्ता पूरी तरह बंद हो गया है.अंधेरे के कारण रात एक बजे तक बचाव कार्य शुरू नहीं हुआ था.महालक्ष्मी कंपनी और सुगदेव अर्थ मूवर्स के जीएम संजय सिंह का कहना है कि खदान में हादसे के वक्त 7 गाड़ियां ही थीं. कितने लोग दबे, इसका पता नहीं चल सका है

. बताया जा रहा है कि पहाड़िया टाेला साइट पर भी छह माह पहले भी मिट्‌टी में दरार आ गई थी.तब भी मजदूरों ने वहां काम करने से इंकार कर दिया था. तब भी 20 करोड़ की लागत की ड्रिल मशीन भी धंस गई थी. लेकिन 27 दिसंबर को सीएमडी आर आर मिश्रा के दौरे के बाद फिर से उस साइट पर काम शुरू करा दिया गया.हादसे से नाराज स्थानीय लोगों द्वारा पत्थरबाजी करने की भी खबर है. इस हादसे में कुछ दूरी पर काम कर रहे ईसीएल के माइनिंग सरदार हेमनारायण यादव तथा पंप खलासी महेन्द्र मुर्मू खुश किस्मत रहे कि दोनों की जान किसी तरह बच गई .दोनों का इलाज ललमटिया अस्पताल में किया जा रहा है. वह बार-बार एक ही बात कह रहे हैं कि खदान में बहुत लोग दब गए हैं. 

इस हादसे के बाद घटना स्थल पहुंचे विधायक अशोक भगत ने रात 12 बजे बताया कि अंदर से आवाज आ रही है. मैं नीचे माइन्स में खड़ा हूं.चारों तरफ अंधेरा है.लाइट नहीं है. मैनेजमेंट के लोग यहां से भाग गए हैं. माइनिंग कंपनी के पास रेस्क्यू टीम नहीं है. पटना से एनडीआरएफ की टीम रवाना हो गई है.

बलात्कार के जुर्म में झारखंड के दो बड़े...

हथियारबंद नक्सलियो ने जेसीबी को

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -