1 अप्रैल से 24 घंटे खुला रहेगा राजधानी का राजाभोज एयरपोर्ट
1 अप्रैल से 24 घंटे खुला रहेगा राजधानी का राजाभोज एयरपोर्ट
Share:

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी में अब नहीं करना पड़ेगा यात्रियों को इंतज़ार राजाभोज एयरपोर्ट 1 अप्रेल से 24 घंटे खुला रहेगा। एयरपोर्ट अथॉरिटी  द्वारा यह निर्णय लिया गया है की एक अप्रैल से राजाभोज एयरपोर्ट 24 घंटे खुला रहेगा। इसके चलते एयरपोर्ट पर एयरलाइंस कंपनियों के बेस स्टेशन और फ्लाइट्स की संख्या में बढ़ोतरी भी हो सकेंगी।

राजा भोज एयरपोर्ट अभी रात 10 बजे बंद हो जाता है। आखिरी फ्लाइट 9.30 बजे भोपाल से रवाना होती है। लगभग 26 फ्लाइट इस एयरपोर्ट से जाती है। सप्ताह के तीन दिन यह संख्या 28 पहुंच जाती है। अधिकारियों द्वारा लिए गए इस निर्णय से सुबह जल्दी उड़ाने शुरू हो सकेंगी। अभी सुबह 8 बजे फ्लाइट का आना-जाना शुरू होता है। एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि इससे उड़ान की आवाजाही के साथ-साथ कारोबार दोनों बढ़ेंगे। 

एयरपोर्ट के डॉयरेक्टर रामजी अवस्थी ने बताया है कि हमें 24 घंटे एयरपोर्ट संचालन शुरू करने की तैयारी करने मुख्यालय से कहा गया था। हमें निर्देश मिलने पर 24 घंटे संचालन शुरू कर दिया जाएगा। अभी रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक एयरपोर्ट बंद रहता है। 24 घंटे एयरपोर्ट शुरू करने के लिए जरूरी ट्रैफिक कंट्रोलर, फायर स्टॉफ और सीआईएसएफ स्टाफ की व्यवस्था एयरपोर्ट द्वारा कर ली गई है। ट्रैफिक कंट्रोलर की संख्या14 से बढ़ाकर 19 कर दिए गए है। 10 फायर स्टाफ भी मांगा गया है। साथ ही सीआईएसएफ के अतिरिक्त स्टाफ की भी अनुमति मिल गई है।

ये खरगोन है या कश्मीर...बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से जमी बर्फ, देखिए Video

स्वच्छता में नंबर 1 है जो शहर...अपराध में भी पहले है इंदौर का नाम, इस वीडियो से जान जाएंगे आप

'MP में कांग्रेस की सरकार आई तो 500 रुपए में मिलेगा रसोई गैस सिलेंडर', कमलनाथ ने किया बड़ा ऐलान 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -