राशिनुसार भगवान शिव को अर्पित करें यह चीज़ें और ऐसे करें अभिषेक
राशिनुसार भगवान शिव को अर्पित करें यह चीज़ें और ऐसे करें अभिषेक
Share:

कहते हैं हर सोमवार को भगवान शिव का अभिषेक करना चाहिए क्योंकि यह बहुत अच्छा होता है. इसे करने से इच्छित वस्तु सुगमता से ही मिल जाती है और सब कुछ हांसिल कर सकते हैं. सोमवार को किए अभिषेक से जातकों की कुंडली में कष्ट देने वाले ग्रह भी शुभ फल प्रदान हो जाता है और भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए प्रत्येक राशि के जातकों के लिए विधि बताई जा चुकी है जो आज हम आपको बताने जा रहे हैं. आइए जानते हैं राशिनुसार क्या चढ़ाना चाहिए भगवान शिव को. ध्यान रहे भगवान को खुश करने के लिए शिव के पंचाक्षर मंत्र ॐ नमः शिवाय, लघु रूद्री से अभिषेक करें और  शिवजी को बिल्वपत्र, धतूरे का फूल, कनेर का फूल, बेलफल, भांग चढ़ाकर पूजा करें. आइए जानते हैं राशिनुसार क्या चढ़ाना है.

मेष- शहद, गु़ड़, गन्ने का रस. लाल पुष्प चढ़ाएं.


वृष- कच्चे दूध, दही, श्वेत पुष्प.मिथुन- हरे फलों का रस, मूंग, बिल्वपत्र.

कर्क- कच्चा दूध, मक्खन, मूंग, बिल्वपत्र.

सिंह- शहद, गु़ड़, शुद्ध घी, लाल पुष्प.

कन्या- हरे फलों का रस, बिल्वपत्र, मूंग, हरे व नीले पुष्प.

तुला- दूध, दही, घी, मक्खन, मिश्री.

वृश्चिक- शहद, शुद्ध घी, गु़ड़, बिल्वपत्र, लाल पुष्प.


धनु- शुद्ध घी, शहद, मिश्री, बादाम, पीले पुष्प, पीले फल.

मकर- सरसों का तेल, तिल का तेल, कच्चा दूध, जामुन, नीले पुष्प.

कुंभ- कच्चा दूध, सरसों का तेल, तिल का तेल, नीले पुष्प.

मीन- गन्ने का रस, शहद, बादाम, बिल्वपत्र, पीले पुष्प, पीले फल.

इन राशिवालों को भूलकर भी नहीं पहनना चाहिए हीरा वरना जा सकती है जान!

अगर आप भी धारण करना चाहते है मोती तो पहले पढ़ ले यह खबर..

भगवान शिव के क्रोध इन्होने लिया था जन्म, आज होती है पूजा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -