मुलेठी के इतने लाभ आप भी नहीं जानते होंगे
मुलेठी के इतने लाभ आप भी नहीं जानते होंगे
Share:

आपको बता दें, मुलेठी रेशेदार, गन्धयुक्त मीठी लकड़ी का तना एवम छाल होती है. मुलेठी मीठी तथा ठण्डी होती है. यह खांसी में विशेष लाभकारी है. मुलेठी में 50 प्रतिशत पानी होता हैं. इसमें मुख्य घटक `ग्लिसराइजिन´ हैं, जिसके कारण यह खाने में मीठा होता है, जो 5 से 20 प्रतिशत विभिन्न प्रजातियों में पाया जाता है. मुलेठी बहुत गुणकारी औषधि है. 

मुलेठी यह स्‍वाद में मीठी होती है इसलिए इसे यष्टिमधु भी कहा जाता है. असली मुलेठी अंदर से पीली, रेशेदार एवं हल्की गंधवाली होती है. सूखने पर इसका स्‍वाद अम्‍लीय हो जाता है. जानिए इसके अन्य लाभ.

* गले में खराश हो या खांसी, मुलेठी चूसने से इसमें राहत मिलती है. 

* मुलेठी को काली-मिर्च के साथ खाने से कफ ढीला होता है. सूखी खांसी आने पर मुलेठी खाने से फायदा होता है. इससे खांसी तथा गले की सूजन ठीक होती है.

* इसमें पानी की मात्रा 50 प्रतिशत तक होती है. मुंह सूखने पर बार-बार इसे चूसें. इससे प्‍यास शांत होगी.

* मुलहठी को पीसकर घी के साथ चूर्ण के रूप में हर तरह के घावों पर बांधने से शीघ्र लाभ होता है.

* 10-10 ग्राम मुलहठी विदारीकंद, तज, लौंग, गोखरू, गिलोय और मूसली को लेकर पीसकर चूर्ण बना लें. इसमें से आधा चम्मच चूर्ण लगातार 40 दिनों तक सेवन करने से नपुंसकता का रोग दूर हो जाता है.

* खाना खाने के बाद यदि खट्टी डकारें आती हैं, जलन होती है तो मुलहठी चूसने से लाभ होता है. भोजन से पहले मुलहठी के 3 छोटे-छोटे टुकड़े 15 मिनट तक चूसें, फिर भोजन करें.
 

घरेलु तरीकों से बढ़ाएं अपना ब्रैस्ट साइज, नहीं होगा कोई साइड इफ़ेक्ट

खांसी भगाएंगे ये घरेलु उपाय, अपनाएं दिन में दो बार

समय से पहले पीरियड्स लाने हैं तो करें घरेलु नुस्खों का इस्तेमाल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -