बेफिक्रे का लेटेस्ट पोस्टर रिलीज, वाणी के साथ ये क्या कर रहे रणवीर

रणवीर सिंह और वाणी कपूर स्टारर फिल्म बेफिक्रे का नया पोस्टर रिलीज हो गया है। इस पोस्टर को ब्लू थीम दिया गया है। पोस्टर में रणवीर और वाणी ब्लू कलर की ही ड्रेस में नजर आ रहे हैं।

रणवीर सिंह ने पोस्टर के साथ लिखा है, ‘बेफिक्रे होकर लव करें, बेफिक्रे हो जाए। बेफिक्रे 9 दिसंबर को रिलीज होगी। खबरों के मुताबिक रणवीर और वाणी इन दिनों अपनी फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं। दोनों स्टारों का आलम यह है कि उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपनी प्रोफाइल पिक में बेफिक्रे का लोगो लगा रखा है। बेफिक्रे को आदित्य चोपड़ा ने डायरेक्ट किया है। फिल्म का म्यूजिक विशाल और शेखर ने दिया है।

फिल्म एक कपल की लव स्टोरी है जो काफी बेफिकर है। इसकी शूटिंग पेरिस में हुई। 

रणवीर का हुआ है शोषण

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -