बीसीसीआईः छतीसगढ़ को मिली पूर्ण कलिक की सदस्यता
बीसीसीआईः छतीसगढ़ को मिली पूर्ण कलिक की सदस्यता
Share:

tyle="text-align:justify">
रायपुरः हांल ही में मुंबई में बीसीसीआई की विशेष आम सभा में छतीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ
(सीएससीएस) को पूर्ण कलिक सदस्यता देने का बीसीसीआई ने निर्णय लिया। और छतीसगढ़ को मान्यता भी दे दी गई। और सीएससीएस को मान्यता मिलने के बाद अब वह रणजी ट्राफी में अपनी टीम उतार सकता है। इसके अलावा छतीसगढ अंतरराष्ट्रीय मेंचों की मेंजबानी भी कर सकता है। और इन सब के लिये बीसीसीआई सलाना बजट भी सीएससीएस को देगी। 
सीएससीएस का इतिहासः
सीएससीएस ने 2008 में बीसीसीआई की सदस्ता ली थी। इसके बाद सीएससीएस ने 2013 में एसोसिएट सदस्यता के पांच साल पूरे किये और पूर्ण कलिक सदस्य बनाने की मांग की थी।  
सीएससीएस की मेजबानी,और खासियतः-
सीएससीएस दो बार आईपीएल और एक बार चैंपियस लीग टी-20 की मेजबानी करवा चुका है। इसके अलावा अंडर-16,अंडर-19,अंडर-23 और अंडर-25 की एसोसिएट ट्राॅफी भी करवाई है।
सीएससीएस को आवाॅर्डः-
2013 में आईपीएल टी-20 टूर्नामेंट के दो मैचों की मेजबानी सीएससीएस ने की थी।और इसे बेस्ट पिच और ग्राउंड का अवाॅर्ड भी दिया गया था। 
देश का पहला राज्य छतीसगढ़ जो बिना पूर्ण सदस्यता के आईपीएल की मेजबानी करवा चुका। 
इन सब बिंदुओं को ध्यान में रखते हुये बीसीसीआई ने सीएससीएस को कलिक सदस्य बनाने का निर्णय लिया। सदस्ता लेने के बाद छतसीगढ़ अब राष्ट्रीय और अंर्तराष्ट्रीय मेंचो की मेजबानी भी करवा पायेगा। और इससे राज्य के खिलाडि़यो को भी बढ़वा मिलेगा।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -