वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा आख़िरकार सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर आ गए हैं. हाल ही में ओबामा ने ट्विटर पर अकाउंट बनाया और ट्वीट किया कि, "हैलो, ट्विटर इट्स बराक! फाइनली मैं ट्विटर पर हूं. लंबे छह साल बाद उन्होंने मुझे ट्विटर पर आने का मौका दिया.'' ओबामा का ट्विटर हैंडल है @POTUS(प्रेसिडेंट ऑफ द यूनाइटेड स्टेट्स).
खास बात यह है कि उनके अकाउंट बनाने के महज 24 मिनट बाद ही उनके फॉलोवर्स की एक संख्या लाख से अधिक हो गई. बता दे कि ओबामा बीते 9 साल से अमेरिका के राष्ट्रपति है. लेकिन अब तक वें @BarackObama हैंडल से ट्विट करते जो उनके कर्मचारी चलाते हैं.
ओबामा ने अपने प्रोफाइल में इंट्रो में लिखा कि, "एक पिता, एक पति और अमेरिका के 44वां राष्ट्रपति." व्हाइट हाउस ने इस बारे में बताया कि इस ट्वीट अकाउंट के जरिये ओबामा अमेरिकी लोगों से सीधे संपर्क साधेंगे. हालाँकि किसी ओर के राष्ट्रपति बनने पर यह अकाउंट उसे सौंप दिया जाएगा.