विवादित दक्षिणी चीन सागर पर ओबामा ने कहा, सख्त कदम उठाने की जरुरत

विवादित दक्षिणी चीन सागर पर ओबामा ने कहा, सख्त कदम उठाने की जरुरत
Share:

वॉशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने विवादित दक्षिणी चीन सागर में बढ़ते विवाद को देखते हुए कहा है कि अब कोई ठोस कदम उठाने की जरुरत है। उन्होने कहा कि अमेरिका उन सभी क्षेत्रों में उड़ान भरेगा, नौकाएं चलाएगा और संचालन करेगा, जहां भी अंतर्राष्ट्रीय कानून उसे ऐसा करने की इजाजत देगा।

ओबामा ने यह भी कहा कि वो ऐसा करने वाले सभी देशों के अधिकारों की रक्षा भी करेगा। ओबामा ने कैलिफोर्निया के सन्नीलैंड्स में दो दिवसीय अमेरिका-आसियान शिखर सम्मेलन के समापन पर बोल रहे थे। उनका कहना है कि हमने दक्षिणी चीन सागर में नए निर्माण और विवादित क्षेत्रों के सैन्यीकरण को रोकने समेत ठोस कदम उठाए जाने की आवश्यकता पर चर्चा की।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि हम अपने सहयोगियों और साझीदारों की मदद करते रहेंगे ताकि वे अपनी समुद्री क्षमताओं को मजबूत कर सकें। हमने इस बात पर भी चर्चा की कि कैसे इस क्षेत्र पर दावा करने वाले देशों के बीच शांतिपूर्वक व कानूनी ढंग से दूर किया जा सके, जिसका सम्मान व पालन करने के लिए सभी पक्ष राजी हो।

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -