रियो ओलिंपिक 2016 : बलजिंदर सिंह (20 किलोमीटर दौड़)
रियो ओलिंपिक 2016 : बलजिंदर सिंह (20 किलोमीटर दौड़)
Share:

बता दे कि बलजिंदर सिंह इस बार रियो ओलंपिक 2016 में नजर आने वाले है. यह भी बताते चले कि उनके पास 20 किलोमीटर दौड़ की अनोखी प्रतिभा है जो उन्हें इस ओलिंपिक के लिहाज से खास बना रही है. आइये जानते है बलजिंदर के बारे ने कुछ और खास बातें-

* जन्म - 18 सितम्बर 1986, पंजाब के डेरा बस्सी में.

* पढाई - चंडीगढ़ का डीएवी कॉलेज और कॉलेज की तरफ से 2005 और 2008 के राष्ट्रीय जूनियर एथेलेटिक्स चैंपियनशिप में हिस्सा लिया.

* 20 किलोमीटर वॉक के लिए उनमें खास प्रतिभा, लगन और जज़्बा देखा अधिकारियों ने उन्हें पटियाला के कैंप में शामिल किया.

* यहाँ से बैंग्लोर का सफर. जहाँ स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) से जुड़े और रामकृष्ण गांधी की देख-रेख में ट्रेनिंग की. यहाँ से मिली ट्रेनिंग के चलते रियो के लिए जगह बनाई.

* इसके पहले बलजिंदर लंदन ओलंपिक 2012 के लिए क्वालीफाई करने वाले तीन खिलाडियों में से एक रह चुके है.

* लंदन ओलंपिक्स के 20 किलोमीटर वाक में बलजिंदर ने 1:25:39 की टाइमिंग के साथ 43वां स्थान हासिल किया.

* 2012 में जापान में हुए एशियाई रेस वॉक चैंपियनशिप में बलजिंदर की टाइमिंग 1:22:12 रही जोकि उनका पर्सनल बेस्ट टाइमिंग भी है.

* मार्च 2013 में जापान के नोमी में उन्होंने 10 किलोमीटर वाक में 40:39 की टाइमिंग हासिल की.

* फरवरी 2012 में पटियाला में 20,000 मीटर रेस वाक में उन्होंने अपनी काबिलियत दिखाई और 1:22:00.9 की टाइमिंग के साथ रेस को खत्म किया.

* बलजिंदर ने 2015 में केरल में हुए राष्ट्रीय खेलों के 20 किलोमीटर दौड़ में 1:26:24 की टाइमिंग के साथ स्वर्ण पदक जीता.

* साल 2015 में जापान के नोमी में एशियाई रेस वाक चैंपियनशिप में 1:22:58 की टाइमिंग के साथ उन्हें कांस्य पदक हासिल हुआ.

* रियो ओलंपिक्स में बलजिंदर सिंह के साथ गुरमीत सिंह और इरफान कोलोठुम थोड़ी भी हिस्सा लेने वाले है.

रियो ओलिंपिक से जुडी सभी खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें

रियो ओलिंपिक 2016 : खिलाडियों को मिलेगा सात हजार रु प्रतिदिन का जेब खर्च

भारत के 5 दिग्गज, जिन्हें नहीं मिला कभी ओलिंपिक पदक

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -