ग्राहकों के लिए बजाज की दो सबसे सस्ती बाइक, बहुत कम है कीमत
ग्राहकों के लिए बजाज की दो सबसे सस्ती बाइक, बहुत कम है कीमत
Share:

भारत की अग्रणी कंपनी बजाज ने Platina 100 KS CBS ने भारतीय मार्केट में पेश किया है. Bajaj Auto ने बाइक में किक स्टार्ट के साथ CBS (कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम) फीचर को ऐड किया गया है. यह बजाज की अफोर्डेबल  बाइक्स में से एक मानी जाती  है. कंपनी की ओल्ड ब्रांड, Bajaj CT100 अभी भी कंपनी की सबसे सस्ती बाइक में शामिल है. आइए जानते है बजाज की दो सबसे सस्ती  बाइक की बारे में, 

बजाज  Platina 100 KS  की खूबी  

कीमत: बजाज  Platina 100 KS CBS की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 40,500 रुपये है. परफॉर्मेंस: Bajaj Platina 100 KS CBS में पावर के लिए 102सीसी का सिंगल-सिलेंडर, 2-वाल्व इंजन दिया गया है जो 7500 आरपीएम पर 7.9 PS की मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 8.34Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसका इंजन 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है. टॉप स्पीड: Bajaj Platina 100 KS CBS की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटे है. फीचर्स: नई बजाज  Platina 100 KS CBS में ट्यूबलेस टायर्स स्टैंडर्ड फिटमेंट, ड्यूल स्प्रिंग-ऑन-स्प्रिंग और नाइट्रॉक्स एब्जॉर्बर्स और स्टैंडर्ड एंटी-स्किड ब्रेक्स दिए गए हैं. इसके अलावा इसमें LED डेटाइम रनिंग लैंप (DRL), ब्लैक एलॉय व्हील्स, और ब्लैक ग्रेब रेल दिए गए हैं. इसकी फ्यूल टैंक की क्षमता 11.5 लीटर है.

बजाज  CT100 की खूबी 

कीमत: Bajaj CT100 के बेस वेरिएंट कीमत 32,000 रुपये है. वहीं, इसके CT100 ES ALLOY वेरिएंट की कीमत 40,883 रुपये है. जबकि, CT100 KS ALLOY की कीमत 34,835 रुपये है.  दिल्ली एक्स शोरूम कीमते हैं.परफॉर्मेंस: Bajaj CT100 के CT 100 ES वेरिएंट में 102 सीसी, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर, नैचुरल एयर कूल्ड इंजन दिया गया है. इसका इंजन 7500 आरपीएम पर 7.7 PS की मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 8.24 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. वहीं, Bajaj CT100 के CT 100 KS Alloy और CT 100B वेरिएंट में 99.27 सीसी, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर, नैचुरल एयर कूल्ड इंजन दिया गया है. इसका इंजन 7500 आरपीएम पर 8.2 PS की मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 8.05 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. ट्रांसमिशन: Bajaj CT100 के सभी वेरिएंट्स में 4-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन दिया गया है.

Brutale 800 RR America भारत में पेश, मिलेंगे सबसे धाकड़ फीचर्स

Suzuki की यह गाड़ी मचा रही काफी धूम, कुछ बेहतर चाहिए तो जरूर खरीदें

जल्द लॉन्च हो सकती है Hero XPulse 200, दिखाई दी झलक

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -