इस साल लांच होगी बजाज अवेंजर 400, जाने इसकी खासियत
इस साल लांच होगी बजाज अवेंजर 400, जाने इसकी खासियत
Share:

बाजार ऑटो इस साल अवेंजर 400 को लॉन्च कर सकता है। कंपनी के मुताबिक क्रूज़ बाइक अवेंजर से भी ज्यादा दमदार बनाने जा रही है। जानकारी के मुताबित बजाज ऑटो नई अवेंजर 400 को इस साल मई-जून तक भारत में लॉन्च कर सकता है। ग्राहकों के लिए बजाज ऑटो की ओर से यह एक बेहतरीन तोहफा होगा। आइए जाने इसके फीचर, 

1.इंजन की बात करें तो अवेंजर 400 को KTM Duke 390 वाला ही इंजन पॉवर देगा। यह इंजन 375cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन है 
2.जो करिब 42bhp की पॉवर और 38Nm का टॉर्क देता हैं। 
3.इसमें 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन भी मौजूद हैं। बजाज अवेंजर 400 की कीमत 1.50 लाख रुपए तक हो सकती है।

4.बजाज की अवेंजर 400 ब्लैक और सिल्वर और गोल्ड कलर के साथ मार्केट में पेश की जा सकती है। 
5.इसके लुक्स में बहुत ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे लेकिन इसकी बॉडी को थोड़ा बड़ा जरूर किये जाने की खबर है।
6.वैसे भी बजाज ऑटो पहले ही अवेंजर में बदलाव कर चुकी है इनसें इसलिए जो बड़ा बदलाव है वो होगा इसके इंजन में।

कंपनी का दांवा है कि लांच होने के बाद बजाज अवेंजर का मुकाबला सीधा रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड से होगा। अब देखना होगा भारत में अवेंजर 400 जब आएगी तो क्या कमाल करेगी। कंपनी के पास इस समय अवेंजर सीरिज में अवेंजर स्ट्रीट 150, 220 और अवेंजर क्रूज़ 220 मौजूद है। ऐसे में देखा जाए तो अवेंजर 400 के आने से यह सीरिज और भी बड़ी और मजबूत साबित हो सकती हैं।

 

जानिए Isuzu की MU-X भारत में कब होगी लॉन्च, जानिए खासियत

20 अप्रैल को होगी हुंडई की एक्सेंट फेसलिफ्ट लांच

आप भी खरीदे ISI मार्क वाली हेलमेट,जाने फायदे

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -