20 अप्रैल को होगी हुंडई की एक्सेंट फेसलिफ्ट लांच
20 अप्रैल को होगी हुंडई की एक्सेंट फेसलिफ्ट लांच
Share:

कार निर्माता कंपनी Hyundai भारत में अपने सबसे लोकप्रिय कॉम्पेक्ट सेडान एक्सेंट को फेसलिफ्ट अवतार में लॉन्च की तैयारी कर रहा है। बता दें इस पहले Hyundai हैचबैक कार ग्रैंड आई10 का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर चुकी है। कहा जा रहा है कि कंपनी एक्सेंट के फेसलिफ्ट अवतार को कुछ कॉस्मेटिक बदलाव के साथ पेश करेगी। इसे 20 अप्रैल को लॉन्च किया जाना है। आइए जाने इसके फीचर,

1.फेसलिफ्ट एक्सेंट में आगे की तरफ नई कास्केडिंग ग्रिल दी गई है, 
2.यह ग्रैंड आई10, एलांट्रा और हुंडई वरना से मिलती-जुलती है। 
3.ग्रैंड आई10 से अलग दिखाने के लिए इसकी ग्रिल को ज्यादा चौड़ा और बाहर की तरफ उभरा हुआ रखा गया है। 
4.मैश पैटर्न की जगह इसमें स्लेट्स दी गई हैं। 
5.बंपर का डिजायन वरना से मिलता-जुलता है। 
6.इस में फॉग लैंप्स के साथ डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें भी दी गई हैं।
7.पिछले हिस्से में दो हिस्सों में बंटे हुए टेललैंप्स दिए गए हैं, बूट लिड में क्रोम लाइन दी गई है। 
8.बंपर के डिजायन में भी बदलाव हुआ है और अब इसे ड्यूल टोन कलर में दिया गया है।
9.एक्सेंट में अब 1.2 लीटर का डीज़ल इंजन, 
10.नए डिजायन के अलॉय और ग्रैंड आई10 में दिए गए कुछ अतिरिक्त फीचर भी दिए जा सकते हैं।

 

टोयोटा SUV FT-4X का कॉन्सेप्ट हुआ पेश,देखे इसके शानदार फीचर

हुंडई की नई वर्ना अगस्त में होगी लांच, जानिए फीचर

Aeromobil के लेटेस्ट वर्जन में यह बदलाव, जाने

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -