फिल्म बाहुबली ने बनाए नए रिकॉर्ड, 2 दिन में कलेक्शन 100 करोड़ पार
फिल्म बाहुबली ने बनाए नए रिकॉर्ड, 2 दिन में कलेक्शन 100 करोड़ पार
Share:

बॉलीवुड में तहलका मचा देने वाली फिल्म बाहुबली दिन पर दिन नई रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है. शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म ने शुरुआती 2 दिनों में 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म ने रिलीज के दिन ही 50 करोड़ का कलेक्शन किया था, वहीं शनिवार को फिल्म ने 55 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. रविवार की बात करे तो सुबह से ही फिल्म के 90% शोज हाउसफुल हो गए थे. इस को देखते हुए कहा जा सकता है कि फिल्म तीसरे दिन लगभग 58 करोड़ रुपए का बिजनेस कर सकती है.

इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है की फिल्म 'बाहुबली' तीन दिनों में 150 करोड़ पार हो जाएगी. बता दें, फिल्म कई भाषाओ में रिलीज हुई है. इसके हिन्दी वर्जन में भी दूसरे दिन 40% ग्रोथ हुई है. 'बाहुबली' के हिन्दी वर्जन ने शुक्रवार को 5.15 करोड़, वहीं शनिवार को 7.09 करोड़ रुपए का कलेक्शन अपने नाम किया है. 250 करोड़ से भी ज्यादा के बजट से बनी फिल्म 'बाहुबली' सबसे महंगी बॉलीवुड फिल्म मानी जा रही है. इस फिल्म में शानदार स्पेशल इफेक्ट्स का उपयोग किया गया है. कुछ जानकार द्वारा इसे हॉलीवुड फिल्म "300" का भारतीय जवाब भी कह रहे हैं. डायरेक्टर S. S. राजामौली ने इस फिल्म को बनाया हैं. फिल्म में मुख्य किरदार में प्रभास, राणा दग्गुबती, तमन्ना भाटिया हैं.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -