नई दिल्ली : असम की राजनीति में अपना कोई प्रभाव नही छोड़ने वाले बदरुद्दीन अजमल अब अपनी हार का गुस्सा बीजेपी और कांग्रेस दोनों पर निकाल रहे हैं. अब वे नीतीश कुमार को 2019 में पीएम बनाने की मुहिम छेड़ने लिए यूपी का रुख करने वाले हैं. अपनी हार का ठीकरा भाजपा और कांग्रेस पर फोड़ते हुए अजमल ने कहा जहाँ भाजपा ने असम में ध्रुवीकरण किया, वहीँ कांग्रेस ने बीजेपी से ज्यादा मुझे हराने की कोशिश की.
बीजेपी ने राहुल गाँधी से भी मेरे खिलाफ प्रचार कराया. उन्होंने इशारों-इशारों में बीजेपी-कांग्रेस पर मिलकर अपने खिलाफ काम करने का आरोप लगाया. कांग्रेस से भविष्य में संभावित गठबंधन से तौबा करते हुए अजमल ने कहा कांग्रेस से अब बात करना माथा पीटने जैसा है.
नीतीश कुमार की इच्छा थी कि मैं कांग्रेस में जाऊं. भविष्य की राजनीति पर बोलते हुए बदरुद्दीन अजमल ने कहा अब हम यूपी जाएँगे और नीतीश कुमार को 2019 में पीएम बनाने की मुहीम में उनका साथ देंगे.