आखिर प्रधानमंत्री ने क्यों रद्द किया बनारस दौरा
आखिर प्रधानमंत्री ने क्यों रद्द किया बनारस दौरा
Share:

लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर इन दिनों उत्तरप्रदेश में सत्तासीन समाजवादी पार्टी राजनीतिक कार्ड चलाने जा रही है। इस दौरान प्रदेश के नगर विकास मंत्री आजम खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने थोड़े से ही कारण के चलते अपना वाराणसी दौरा रद्द कर दिया। इस दौरान मंत्री आजम खान ने कहा कि सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव तो कभी भी अपना दौरा रद्द नहीं करते फिर प्रधानमंत्री को क्यों अपना दौरा रद्द करना पड़ा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सलाह देते हुए उन्हें प्रधानमंत्री कार्यालय वाराणसी में भी खोलने की सलाह दी।

इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के सांसद हैं यह यहां की जनता का र्दुभाग्य है या सौभाग्य है यह तो यहां की जनता को ही तय करना होगा। यही नहीं मामले को लेकर मांग की गई कि प्रधानमंत्री अपने कार्यालय से ही विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास करें। बनारस में विकास कार्यों को लेकर आजम खान ने अपने विभाग और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की जोरदार तारीफ की। आजम द्वारा कहा गया है कि बनारस में जनसामान्य को राहत पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा कई कार्य किए गए। आजम ने क्षेत्र में किसान आत्महत्या पर किसानों के परिजन को मुआवज़ा देने की मांग भी की।

 
रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -