जेएनयू हिंसा पर आयुष्मान खुराना ने लिखी खूबसूरत कविता, सोशल मीडिया पर हुई वायरल
जेएनयू हिंसा पर आयुष्मान खुराना ने लिखी खूबसूरत कविता, सोशल मीडिया पर हुई वायरल
Share:

रविवार को दिल्ली की जवाहरलाल यूनिवर्सिटी में नकाबपोश हमलावरों द्वारा की गई हिंसा ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस घटना के विडियोज में साफ नजर आ रहा है कि कैसे कुछ नकाबपोश गुंडे लाठी-डंडों से स्टूडेंट्स को पीट रहे हैं और संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं. इस घटना के हिंसक विडियो सामने आने के बाद से आम लोगों के साथ ही बॉलिवुड सिलेब्रटीज ने भी अपना गुस्सा और दुख जताया है.

जहां कई बॉलिवुड सिलेब्रिटीज दुख जता रहे हैं वहीं नैशनल अवॉर्ड पा चुके अभिनेता आयुष्मान खुराना ने एक प्रेरणादायक कविता लिखकर शेयर की है. भारतीय लोकतंत्र पर लिखी इस कविता में आयुष्मान सहिष्णुता की बात करते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने लिखा हैं.....

इंसानियत से बड़ा कुछ नहीं
धर्म नहीं, सियासत नहीं.
धन नहीं, विरासत नहीं.
किसी की हो सोच नई,
हो अलग तो अलग सही,
पर तुझे उस सोच को नोचने का हक़ नहीं,
यही भारत का लोकतंत्र है, 
और इसमें किसी को शक़ नहीं.

वैसे आयुष्मान इस वक्त पत्नी ताहिरा और बच्चों के साथ छुट्टियां बिताने के लिए यूएस गए हुए हैं. उनकी वकेशन पिक्स भी सोशल मीडिया पर सामने आ रही थीं. इस साल आयुष्मान खुराना की 2 फिल्में 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' और 'गुलाबो सिताबो' सिनेमाघरों में रिलीज होंगी.

विदेशों में भी धमाल मचा रही अक्षय की Good Newwz, तोड़े कमाई के सारे रिकॉर्ड

नौकरानी संग ओमपुरी ने बनाए थे संबंध, घर पर नग्न अवस्था में मिला था शव

कार्तिक आर्यन ने शुरू की 'दोस्ताना 2' की शूटिंग, फोटो शेयर कर दी जानकारी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -