फंस गई Dream Girl, मेकर्स पर लगा चोरी का आरोप
फंस गई Dream Girl, मेकर्स पर लगा चोरी का आरोप
Share:

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना अपनी आने वाली फिल्म 'ड्रीम गर्ल' जबसे अनाउंस हुई है तबसे चर्चा में है. इसका ट्रेलर दर्शकों को उत्साहित कर रहा है और फिल्म के गाने भी काफी अच्छे हैं जो दर्शकों को पसंद आ रहे हैं. फिल्म को लेकर फैंस में काफी जोश है और इसके गाने से लेकर ट्रेलर तक काफी पसंद किए गए. इसके अलावा फिल्म की रिलीज का लोग इंतजार कर रहे हैं जो कुछ ही दिन में रिलीज़ होने वाली है. लेकिन सब कुछ सही चलने के बीच में फिल्ममेकर ने आरोप लग गया है. 

जानकारी के अनुसार, निर्माता पर फिल्म की स्क्रिप्ट चोरी का आरोप लगा है. लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, जनक तोपरानी नाम के एक फिल्ममेकर ने आरोप लगाया है कि उनकी 2017 में आई फिल्म Call For Run और आयुष्मान स्टारर ड्रीम गर्ल में काफी समानता है, जिसमें आयुष्मान खुराना लड़की के गेटअप में नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि फिल्म उनकी ही कहानी की तरह है. वहीं फिल्ममेकर ने एक मीडिया पब्लिकेशन से बातचीत में यह दावा किया है कि उन्होंने बालाजी को अपनी फिल्म के साथ दो बार अप्रोच किया था लेकिन उन्होंने स्क्रिप्ट ठुकरा दी.

इस बारे में उन्होंने ये भी कहा कि फाइनैंसर मिल जाने पर उन्होंने फिल्म बना ली. वहीं बताया कि एकता कपूर से उनकी बात नहीं हुई थी, उन्होंने अपना आइडिया प्रॉडक्शन से डिसकस किया था. बालाजी के सीईओ नचिकेत से कई कोशिशों के बाद भी उनकी बात नहीं हो सकी. ड्रीम गर्ल उनकी फिल्म की कहानी से काफी मिलती जुलती बताई गई है. और वह लीगल केस फाइल कर सकते हैं क्योंकि उन्हें राइटर के क्रेडिट और रॉयल्टी राइट्स चाहिए. इसके अलावा मीडिया पब्लिकेशन ने राज शांडिल्य से बात की तो उन्होंने बताया कि फिल्म का आइडिया उनके पास 2010 से है और उन्होंने इसे रजिस्टर्ड भी करवाया था. 

आयुष्मान ने शेयर किया Dream Girl का वीडियो, कैसे बने वो पूजा

Ik Mulaqaat : ड्रीम गर्ल का नया रोमांटिक गाना हुआ रिलीज़, क्यूट दिखे आयुष्मान-नुसरत

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -