अयोध्या: शिवसेना और विहिप के कार्यक्रम पर मंडरा रहा आतंकी साया, साधुओं के वेश में कर सकते हैं घुसपैठ
अयोध्या: शिवसेना और विहिप के कार्यक्रम पर मंडरा रहा आतंकी साया, साधुओं के वेश में कर सकते हैं घुसपैठ
Share:

अयोध्या: अयोध्या राम मंदिर पर चल रहे विवाद में दिन प्रतिदिन नई नई बातें सामने आ रही हैं। यहां बता दें कि डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से अयोध्या को आठ जोन और 16 सेक्टर में बांटा गया है, हर जोन व सेक्टर में पुलिस व प्रशासनिक अफसरों की तैनाती की जा रही है। बता दें कि अयोध्या में विश्व हिंदू परिषद और आरएसएस की तरफ से रविवार को आयोजित धर्मसभा के दौरान साधु के भेष में आतंकी हमला कर सकते हैं।

जम्मू कश्मीर: सेना ने हिज्बुल कमांडर सहित चार आतंकियों को किया ढेर

वहीं खुफिया ब्यूरो आईबी से मिले इनपुट के बाद यूपी पुलिस ने अयोध्या शहर की सुरक्षा अचानक और बढ़ा दी गई है। इसके अलावा एक रिपोर्ट के अनुसार लखनऊ डीजीपी हेडक्वार्टर से एक एडीजी पुलिस, एक डीआईजी, तीन एसएसपी, 10 एएसपी, 21 डीएसपी, 160 इंस्पेक्टर, 700 कांस्टेबल, 42 कंपनी पीएसपी, पांच कंपनी आरएएफ, एटीएस कमांडो की तैनाती अयोध्या में की गई है। इसके साथ ही, ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जा रही है।

कभी मजदूरी करने वाली महिलाओं ने बदली अपनी किस्मत, आज विदेशों में भी हो रही हैं लोकप्रिय

गौरतलब है कि कानून व्‍यवस्‍था को बनाए रखने के लिए बड़ी संख्‍या में घुड़सवार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। वहीं अयोध्‍या में धारा 144 लगाई जा चुकी है और स्‍कूल-कॉलेज बंद रहेंगे, शहर की करीब 50 स्‍कूलों में सुरक्षाबलों के कैंप लगाए गए हैं। इसके साथ ही डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से अयोध्या को आठ जोन व 16 सेक्टर में बांटा गया है, हर जोन व सेक्टर में पुलिस व प्रशासनिक अफसरों की तैनाती की जा रही है। यूपी सरकार ने शनिवार को तीन आईपीएस अधिकारियों को अयोध्या भेजा था। डीजीपी के मुताबिक एटीएस की इंटेलिजेंस टीम कर गतिविधियों पर पैनी नजर रखी हुई है।


खबरें और भी 

सेल्फी के शौकीन हो जाएं सावधान, इससे होने वाली मौतों में अव्वल है भारत- रिपोर्ट

अयोध्या: आज़म खान ने मारा ताना, कहा अब 1992 की दूसरी वर्षगाँठ भी मना लो, बहादुरी का काम होगा

गाजा तूफ़ान से हुए नुकसान का जायज़ा लेने तमिल नाडु पहुंची सात सदस्यीय टीम

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -