IPL 2020 से हटने पर केन रिचर्डसन ने कही यह बात
IPL 2020 से हटने पर केन रिचर्डसन ने कही यह बात
Share:

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के शुरू होने में कुछ ही समय बचा है लेकिन इसे लेकर मुश्किलें बढ़ती ही चली जा रही है. कई खलाड़ी हैं जो महामारी की वजह से पीछे है रहे हैं. बीते दिनों ही खबरें आईं थीं कि सुरेश रैना और केन रिचर्डसन जैसे खिलाड़ी आईपीएल 13 से दूरी बना चुके हैं. अब हाल ही में केन रिचर्डसन ने आईपीएल से हटने को मुश्किल लेकिन जरूरी फैसला बताया है. उन्होंने कहा कि कोविड 19 की वजह से यात्रा प्रतिबंधों को देखते हुए वह अपने पहले बच्चे के जन्म के समय अपनी पत्नी से दूर नहीं रहना चाहते हैं.

वैसे आपको हम यह भी बता दें कि केन की उम्र 29 साल है और वह एक बेहतरीन गेंदबाज हैं. उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने पिछले साल दिसंबर में हुई नीलामी में चार करोड़ रुपये में खरीदा था और अब उन्होंने अपने पहले बच्चे के जन्म के समय पत्नी के साथ रहने को जरुरी बताया है और आईपीएल से हट गए हैं. इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन की शुरुआत 19 सितंबर से हो रही है. यह संयुक्त अरब अमीरात में होने वाला है. ऐसे में खबरें हैं कि अब आईपीएल के लिये केन के स्थान पर आस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जंपा को लिया जा चुका है.

हाल ही में केन ने कहा, ''आईपीएल जैसी प्रतियोगिता से हटना बेहद मुश्किल होता है. यह विश्व में सर्वश्रेष्ठ घरेलू प्रतियोगिता है इसलिए यह आसान फैसला नहीं था लेकिन जब मैंने इस पर गहन विचार विमर्श किया तो मुझे यह वास्तव में सही निर्णय लगा.'' इसके अलावा उन्होंने कहा, ''दुनिया अभी जिस दौर से गुजर रही है वैसे में सही समय पर घर पहुंचने की गारंटी नहीं दी जा सकती है. ऐसे में मैं अपने बच्चे के जन्म के समय बाहर नहीं रहना चाहता हूं.'' वैसे हम आपको बता दें कि आईपीएल 13 का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच यूएई में होने वाला है.

बबीता फोगाट ने की खेल रत्न अवार्ड के नाम को बदलने की मांग

जोकोविच-ज्वेरेव ने किया यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में प्रवेश

IPL 2020: यूजर ने पूछा कौन लेगा रैना की जगह, CSK ने दिया मजेदार जवाब

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -