बांग्लादेश में नास्तिक ब्लॉगर रॉय के सहायक प्रकाशक की हत्या
बांग्लादेश में नास्तिक ब्लॉगर रॉय के सहायक प्रकाशक की हत्या
Share:

ढाका : राजधानी ढाका में शनिवार को कुछ अज्ञात हमलावरों ने नास्तिक लेखक और ब्लॉगर अविजित रॉय के सहायक प्रकाशक की हत्या कर दी. शनिवार को कुछ दिन पहले ही ढाका में रॉय के एक अन्य प्रकाशक समेत तीन अन्य धर्मनिरपेक्ष ब्लॉगरों पर हमला हुआ था. 26 फरवरी 2015 के दिन कुछ अज्ञात हमलावरों ने रॉय को मोत की नींद सुला दिया था. ढाका पुलिस के मुताबिक, जागृती प्रकाशनी के मालिक फैसल आफरीन दिपान की हत्या उन्ही के कार्यालय में कर दी गई. दिपान का ऑफिस ढाका के मध्य में शाबाग इलाके के अजीज सुपरमार्केट की तीसरी मंजिल पर था.

इस इमारत के पास ही कई महीनों तक कट्टरपंथियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन हुआ था. पुलिस सूत्रों के अनुसार, दिपान की मौत का कारण उसके कंधे में चाकू द्वारा किये गए जख्मों के कारण हुई थी. कातिलों द्वारा उनका गला काटा दिया गया जिनसे कारण उनकी मौत हो गई. रॉय की हत्या हो जाने के बाद तुतुल ने फेसबुक के जरिए उन्हें जान से मरने की धमकी मिलने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी. इस पुरे साल में संदिग्ध इस्लामी उग्रवादी बांग्लादेश में पांच नास्तिकों और धर्मनिरपेक्ष ब्लॉगरों की हत्या कर चुके हैं. इन हत्या में बांग्लादेश में जन्मे अमेरिकी लेखक अविजित रॉय, वशीकुर रहमान, नीलाद्री निलय चट्टोपाध्याय व अनंत बिजय दास शामिल हैं.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -