आसाराम की मौत की खबर से मची हड़कंप

जोधपुर :  दुष्कर्म के आरोपी आसाराम बापू की मौत की अफवाह उड़ने से हड़कंप मच गया है। बताया गया है कि सोशल मीडिया पर यह खबर है कि जेल में बंद आसाराम बापू अब नहीं रहे, इसके बाद न केवल जेल में हड़कंप मच गया वहीं आसाराम के चाहने वालों के भी चेहरे लटक गये। हालांकि बाद में सेवादारों ने उनके स्वस्थ्य होने की बात कहकर अफवाहों का खंडन कर दिया। गौरतलब है कि आसाराम बापू जोधपुर जेल में बंद है।

सेवादारों ने कहा है कि बापू पूरी तरह से स्वस्थ है और उन्होंने इस तरह की किसी खबर पर ध्यान न देने के लिये लोगों से अपील की है। बताया गया है कि सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने आसाराम बापू की मौत का संदेश चला दिया था। जानकारी यह भी मिली है कि जेल अधीक्षक से जब इस खबर की पुष्टि करना चाही तो उन्होंने फोन नहीं उठाया, इससे अफवाह और अधिक फेल गई।

अफवाह का खंडन सबसे पहले शिवा नामक सेवादार ने जेल से किया था। वह आसाराम बापू के साथ दुष्कर्म के मामले में सह आरोपी है। शिवा के बाद अन्य सेवादारों ने भी मौत की खबर को कोरी अफवाह बताया।

एम्स से जांच करवाकर जोधपुर लौटे आसाराम

न्यूज ट्रैक वीडियो

Most Popular

- Sponsored Advert -