MP: 'ओवैसी मेरे पिछले जन्म के सखा नकुल', युवक ने छुट्टी के लिए लिखा पत्र
MP: 'ओवैसी मेरे पिछले जन्म के सखा नकुल', युवक ने छुट्टी के लिए लिखा पत्र
Share:

आगर मालवा: मध्य प्रदेश के आगर मालवा कस्बे से एक चौकाने वाला और बहुत ही दिलचस्प मामला सामने आया है। जी दरअसल, यहां पर एक शख्स ने चौकाने वाला दावा किया है। शख्स का कहना है कि उसे अपने पिछले जन्म का अहसास हुआ है। मिली जानकारी के तहत यह शख्स पेशे से सब-इंजीनियर है और शख्स ने अपनी लीव एप्लीकेशन में यह कहा है कि, 'पिछले जन्म में असदुद्दीन ओवैसी मेरे सखा नकुल थे। इसलिए मुझे गीता का पाठ कराने के लिए छुट्टी चाहिए।'

मिली जानकारी के तहत इस समय सब-इंजीनियर की लीव एप्लीकेशन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। व्यक्ति ने अपनी लीव एप्लीकेशन में लिखा है, ''उसे अपने पिछले जीवन की याद आ गई है और वह अपने जीवन के बारे में और जानने के लिए भगवद गीता पाठ करना चाहता है और हर रविवार को अहंकार मिटाने के लिए भीख मांगता है।'' युवक का नाम राजकुमार बताया जा रहा है जिसने अपने छुट्टी के पत्र में लिखा है, ''प्रार्थी राजकुमार सिंह यादव आपकी जनपद पंचायत सुसनेर में उपयंत्री के पद पर पदस्थ हूं। मैं रविवार को जनपद के किसी कार्य में उपस्थित नहीं हो पाऊंगा, क्योंकि मुझे कुछ दिन पहले ही आभास हुआ है कि आत्मा अमर होती है। मुझे अपने पिछले जन्म का भी आभास हुआ है।''

केवल यही नहीं बल्कि आगे राजकुमार ने लिखा है, ''असदुद्दीन ओवैसी मेरे पिछले जन्म के सखा नकुल थे और मोहन भागवत सकुनी मामा। इसलिए मैं अपने जीवन को जानने के लिए गीता पाठ कराना चाहता हूं। मैं प्रत्येक रविवार के दिन अपने अंदर के अंहकार को मिटाने के लिए एक गेंहु का दाना घर-घर जाकर भींग मांगकर इखट्ठा करूंगा। ये मेरी आत्मा का सवाल है। मैं समझता हूं कि आप मुझे प्रत्येक रविवार की छुट्टी देने की कृपा करेंगे।'' अब इस समय राजकुमार का यह छुट्टी के लिए लिखा गया पत्र चर्चाओं में बना हुआ है।

महाराष्ट्र बंद के दौरान हिंसा, जबरन दुकाने बंद और बसों में तोड़फोड़

इस अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर लें 'बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओं का संकल्प'

अब आया चक्रवाती तूफान जवाद, MP से लेकर UP तक में मचेगी तबाही!

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -