बुलडोजर कार्रवाई से भड़के CM केजरीवाल, पूछा- 'क्या पूरी दिल्ली को तोड़ा जाएगा'
बुलडोजर कार्रवाई से भड़के CM केजरीवाल, पूछा- 'क्या पूरी दिल्ली को तोड़ा जाएगा'
Share:

नई दिल्ली: दिल्ली में चल रही बुलडोजर कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। इस दौरान उन्होंने कहा, 'हम अतिक्रमण के खिलाफ हैं। गैरकानूनी तरीके से घर तोड़े जा रहे हैं। सीएम ने कहा, 63 लाख लोगों के घरों पर बुलडोजर चलाया जाएगा और ये आजाद भारत का सबसे बड़ा विध्वंस होगा।'

इसी के साथ इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर वार करते हुए कहा कि, 'चुनाव के पहले बीजेपी ने कहा था कि कच्ची कॉलोनियों के लोगों को मालिकाना हक दिलाया जाएगा। जहां झुग्गी होगी वहीं मकान बनाए जाएंगे। वहीं अब चुनाव के बाद ये सब तोड़ने के लिए आ गए। हम अतिक्रमण के खिलाफ हैं। हम नहीं चाहते कि अतिक्रमण हो लेकिन 63 लाख लोगों के घर उजाड़ देना उनकी जिंदगी बर्बाद कर देना इसे बर्दाशत नहीं किया जाएगा।'

आगे उन्होंने यह भी कहा कि, 15 साल से नगर निगम में बीजेपी का राज रहा इस दौरान उन्होंने खुद गैरकानूनी ढंग से कई बिल्डिंग बनवाईं। अब जब 18 तारीक को इनका कार्यकाल पूरा होने जा रहा है तो क्या इनके पास नैतिक पॉवर है कि ये इतना बड़ा निर्णय लें? आप चुनाव कराइये।। चुनाव में पूरी दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी के ही हक में रहेगी। इसी के साथ सीएम ने आगे कहा कि, 'हम दिल्ली के जनता को भरोसा दिलाते हैं कि हम अतिक्रमण और अवैध रूप से बनी बिल्डिंगों का हम समाधान निकालेंगे। हम खुद भी अतिक्रमण के खिलाफ हैं और हम नहीं चाहते कि अवैध इमारतें बनीं। इसमें दो चीजें अहम है। दिल्ली प्लान्ड तरीके से नहीं बना। 80 फीसदी दिल्ली अतिक्रमण के दायरे में है, तो क्या अब सवाल उठता है कि क्या पूरी दिल्ली को तोड़ा जाएगा।' 

किशोरी के साथ 7 साल से 'डिजिटल रेप' करता रहा 80 साल का चित्रकार, हुआ गिरफ्तार

दिल्ली: सीवर साफ करने उतरे 3 मजदूरों पर गिरी सीमेंट की भारी स्लैब, एक की मौत

थम रही कोरोना की रफ़्तार, पिछले 24 घंटे में 2202 नए मरीज-रिकवरी रेट 98।74

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -