सेना प्रमुख नरवणे बोले-  हर संभावित खतरे को लेकर चौकन्नी और तैयार है हमारी सेना
सेना प्रमुख नरवणे बोले- हर संभावित खतरे को लेकर चौकन्नी और तैयार है हमारी सेना
Share:

नई दिल्ली: इंडियन आर्मी के चीफ जनरल एम एम नरवणे ने बुधवार को कहा कि इंडियन आर्मी देश की सीमाओं पर शांति एवं स्थिरता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है और किसी भी संभावित खतरे को लेकर अलर्ट और पूरी तरह तैयार है. उन्होंने आज लड़े जाने वाले युद्धों के तरीके में आए बदलावों की ओर संकेत करते हुए कहा कि आर्मी ने नए हथियारों और आधुनिक उपकरणों से अपनी दक्षता में इजाफा किया है. 

बता दें कि सेनाध्यक्ष नरवणे चार पैराशूट बटालियनों को यहां प्रतिष्ठित ‘प्रेजीडेंट्स कलर्स’ से सम्मानित करने के बाद संबोधन दे रहे थे. इसे सेना में ‘निशान’ सम्मान के नाम से भी जाना जाता है. सेना प्रमुख ने कहा कि, ‘भारतीय सेना आज चुनौतिपूर्ण दौर से गुजर रही है. आप हमारी सरहदों पर चल रहे घटनाक्रम से भली भांति परिचित हैं. सेना बॉर्डर पर शांति और स्थिरता कायम रखने के लिए प्रतिबद्ध है. मैं निश्चित तौर पर कहना चाहता हूं कि हम किसी भी संभावित खतरे को लेकर अलर्ट और तैयार हैं.’

उन्होंने आगे कहा कि युद्ध के क्षेत्र में काफी बदलाव आए हैं. हथियारों के इस्तेमाल और लड़ाई कैसे लड़ी जाती हैं, इनमें काफी बदलाव हुए हैं. उन्होंने कहा कि, ‘आर्मी ने नए हथियारों और अधुनिक उपकरणों से अपनी दक्षता बढ़ायी है. बदलाव की यह प्रक्रिया जारी है, किन्तु बीते दो से तीन वर्षों में इन कोशिशों में नयी तीव्रता और गति आई है.’

इंडिया रेटिंग्स ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए GDP वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर 8.6% कर दिया

मलयालम फिल्म उद्योग के पेशेवरों ने राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता केपीएसी ललिता को श्रद्धांजलि अर्पित की

28 फरवरी से होगा अंतरराष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेला

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -